अनिल कपूर को याद आई इरफान खान की मुस्कुराहट, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये खास बात
अनिल कपूर ने पहली बार इरफान खान के साथ फिल्म 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स' में काम किया था. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी. बाद में दोनों सितारों ने साल 2008 में आई ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर में काम किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को इरफान खान की मुस्कुराहट याद आ रही है. दरअसल अनिल कपूर ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान के साथ की कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही एक खास पोस्ट भी लिखा है.
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ये तस्वीरें कई यादों को खींच लाई हैं. उनकी मुस्कुराहट में कुछ ऐसा था, जिसे देख तुरंत उनके आस पास के लोग मुस्कुरा उठते थे. इरफान की कई चीज़ों में से एक जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा."
आपको बता दें कि अनिल कपूर ने पहली बार इरफान खान के साथ फिल्म 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स' में काम किया था. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी. बाद में दोनों सितारों ने साल 2008 में आई ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर में काम किया.
इससे पहले अनिल कपूर ने इरफान के निधन की खबर सुनते ही अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने इरफान के गुज़रने पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि वो इस बात के लिए हमेशा शुक्रगुज़ार रहेंगे कि इरफान ने काम करने के दौरान सोनम कपूर का खूब खयाल रखा और उसे गाइड भी किया था. इरफान को लेकर उन्होंने कहा था कि वो हर किसी के लिए प्रेरणा थे. वो शानदार अभिनेता थे, बेमिसाल प्रतिभा और महान शख्सियत के मालिक थे.
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान का निधन हो गया था. वो 54 साल के थे. कोलोन इनफेक्शन की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान काफी वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ीत थे, जिसका इलाक उन्होंने लंदन में कराया था.
ये भी पढ़ें: I For India के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट से जुड़े शाहरुख-आमिर संग कई सितारे, मदद के लिए की ये अपील VIDEO: कोरोना वॉरियर्स के लिए शाहरुख खान बने सिंगर, अबराम बोले- अब बस करो..