Nana Patekar On Anil Kapoor: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से इंकार किया था. उन्होंने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया था. वहीं इंटरव्यू में ही नाना पाटेकर ने अनिल कपूर से जुड़े एक किस्से के बारे में भी बात की.


बता दें कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन अनिल कपूर ने अपनी एक फिल्म से नाना पाटेकर को बाहर करवा दिया था. इसे लेकर नाना ने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते है कि एक्टर ने क्या कहा है. 


1989 की फिल्म 'परिंदा' से जुड़ा है किस्सा






यह किस्सा फिल्म परिंदा से जुड़ा है. यह फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी. इसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने भी काम किया था. वहीं इस फिल्म का निर्देशन किया था विधु विनोद चोपड़ा ने. इसके प्रोड्यूसर भी विधु ही थे.


इनसिक्योरिटी के चलते अनिल कपूर ने उठाया था ऐसा कदम


नाना ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ''पहले नसीरुद्दीन शाह को अन्ना का किरदार निभाना था, लेकिन बाद में मैंने खुद ही यह किरदार निभा लिया. क्योंकि नसीरुद्दीन शाह पीछे हट गए. अनिल और मैंने खूब रिहर्सल की. मैंने छह महीने तक तैयारी की. मैंने हाल ही में अनिल से पूछा, तुमने विनोद से मुझे फिल्म से हटाने के लिए कहा था? उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि नाना को क्यों स्टार बनाऊं? जाहिर है कि अगर तुम जैकी का किरदार निभाते तो तुम स्टार बन जाते. मैंने अनिल से कहा कि तुम मुझे जो भी रोल दोगे, मैं वैसे भी स्टार बन जाऊंगा. कोई तुम्हारी तरफ नहीं देखेगा.''






एक्टर ने आगे कहा कि, ''आजकल अनिल और मेरे बीच सब ठीक है. लेकिन उस समय वह एक स्टार थे. उन्होंने विनोद से मुझे फिल्म से बाहर करने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया. मैं भी बाहर चला गया. तीन-चार महीने बाद विनोद मेरे पास आए. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अन्ना का किरदार निभा सकता हूं. पहले तो मुझे गुस्सा आया, फिर मैंने हामी भर दी.''


परिंदा ने की थी 9 करोड़ रूपये की कमाई


आज से करीब 35 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'परिंदा' ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इसमें जहां अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित ने अहम रोल निभाया तो वहीं सुरेश ओबेरॉय और टॉम आल्टर ने साइड रोल किया था. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर को बॉलीवुड में आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) में देखा गया था. वहीं दूसरी ओर अनिल कपूर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट कर रहे हैं. इसके एक एपिसोड के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. 


यह भी पढ़ें: अभिषेक से हो गई थी सगाई, फिर क्यों बच्चन परिवार की बहू नहीं बन पाईं करिश्मा कपूर, किसने तोड़ा रिश्ता?