Anil Kapoor On Navratri: अनिल कपूर का पसंदीदा त्योहार है नवरात्रि, 'तेज़ाब' का वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात
Anil Kapoor On Navratri: फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म तेजाब का एक डांडिया खेलते हुए सीन शेयर किया है.

Anil Kapoor On Navratri: बॉलीवुड (Bollywood) के सदाबहार अभिनेता कहे जाने वाले अनिल कपूर ने नवरात्रि (Navaratri) को अपने पसंदीदा त्यौहारों में से एक बताया और कुछ पुरानी यादों को साझा किया है. अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' (Tezaab) का एक सीन शेयर किया, जिसमें वह डांस करते और डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं! साल का यह समय मुझे हमेशा एन. चंद्रा द्वारा इतनी खूबसूरती से संकल्पित तेजाब के इस सीन पर वापस ले जाती है. मैं ये कभी नहीं भूल सकता कि हमने कितनी आसानी और सहजता से इस पूरे सीन को शूट किया, एक रात में डांडिया का सीन. ये त्योहार की मेरी पसंदीदा यादों में से एक."

तेज़ाब से माधुरी बन गईं थी रातों-रात स्टार
आपको बता दें कि फिल्म 'तेजाब' में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित भी थीं. इस फिल्म ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को पहला बड़ा ब्रेक दिया, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गईं थीं. वहीं मिस्टर इंडिया के बाद इस फिल्म ने भी अनिल कपूर की सफलता की पुष्टि की. 'तेजाब' को 'एक दो तीन' गाने के लिए जाना जाता है, जो जबरदस्त हिट हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर (Anil Kapoor) के पास 'फाइटर' (Fighter), 'नो एंट्री में एंट्री' (No Entry Mein Entry) और 'एनिमल' हैं. इसके साथ उन्होंने 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) के भारतीय रीमेक की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-
सुबह-सवेरे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, सामने आया ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























