मुंबई: गायक मोहम्मद रफी की 38वीं पुण्यतिथि पर अभिनेता अनिल कपूर ने लोकप्रिय फिल्म गीत 'बदन पे सितारे लपेटे हुए..' के नए वर्जन को रिलीज किया. इसे सोनू निगम ने गाया है. मूल गाना साल 1969 में फिल्म 'प्रिंस' में अभिनेत्री वैजयंतीमाला और दिवंगत वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. गाने का नया वर्जन अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'फन्ने खान' में लिया गया है.
अनिल ने ट्वीट किया, "मेरे सर्वकालिक पसंदीदा गीतों में से एक गीत 'बदन पे सितारे' को दोबारा तैयार किया गया और मेरे दोस्त सोनू निगम ने इसे गाया है. यह गीत सर्वकालिक महान 'फन्ने खान' मोहम्मद रफी साहब को हमारी श्रद्धांजलि है."
अतुल मांजरेकर निर्देशित 'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडी इज फेमस' से प्रेरित है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा इसके सहनिर्माता हैं. फिल्म में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, दिव्या दत्ता, राजकुमार राव और पीहू संद भी हैं. यह फिल्म एक उभरते हुए गायक की कहानी है.
महान गायक मोहम्मद रफी का निधन 1980 में हार्ट अटैक से हुआ था. उनके गाए गानों की सूची बहुत लंबी है जिनमें से ज्यादातर आज भी बेहद लोकप्रिय हैं.
फिल्म की बात करें तो एक म्यूजिकल फिल्म है. 'फन्ने खान' के सभी किरदार अपने आप में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. जहां ऐश्वर्या फिल्म में एक जानीमानी सिंगर हैं, वहीं तंगहाली से परेशान अनिल कपूर अपनी बेटी लता (पीहू संद) को सिंगर बनाने में जुटे हैं. अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे राजकुमार राव ऐश्वर्या को किडनैप करते हैं, ताकि उनसे फिरौती के पैसे लेकर अपने दोस्त अनिल कपूर की मदद कर सकें.
3 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार 'फन्ने खान' का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है. इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को संगीत से सजाया है अमित त्रिवेदी ने. 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद ऐश्वर्या अब इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अभी तक रिलीज हुए ट्रेलर और गानों के देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देने वाली हैं.