सदाबहार अभिनेता Anil Kapoor को बॉलीवुड में डेब्यू किए आज 38 साल हो गए. आज ही के दिन उनकी पहली फिल्म वो सात दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे एक संघर्षरत संगीतकार की भूमिका निभए थे. वो सात दिन को अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर और पिता सुरिंदर कपूर ने प्रोड्यूस किया था. साल 1983 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर के अपोजिट पद्मिनी कोल्हापुरी थीं. 38 साल पूरे होने के मौके पर अनिल कपूर ने इसे अनोखे अंदाज में याद किया है. अनिल ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म की तस्वीर और आज की तस्वीर को पोस्ट किया है. 



फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे अनिल
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "वो सात दिन को रिलीज़ हुए आज 38 साल हो गए. और इन 38 सालों में आप सब ने मुझे सफलता की शिखर पर रखा. बस ऐसे ही अगले 38 सालो तक मुझे अपना प्यार देते रहें. मै कोशिश करूँगा की अपनी मेहनत और आपके प्यार से मै ऐसे ही इस शिखर पर बरकरार रहूँ. Thank you!" वो सात दिन अनिल कपूर की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी. हालांकि, वह फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. अनिल  कपूर के भाई बोनी कपूर फिल्म के लिए पहले मिथुन चक्रवर्ती को साइन करने वाले थे. साल 1982 में डिस्को डांसर बेहद हिट रही थी, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फीस बढ़ा ली थी. इसके बाद जब ये खबर फैली कि बोनी कपूर अपने भाई को लॉन्च कर रहे हैं तो तीन फाइनेंसर और दो डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म से किनारा कर लिया था.


फैंस ने दिए मजेदार जवाब
अनिल कपूर के पोस्ट किए इस ट्वीट पर फैंस ने भी भरपूर प्यार दिया है. एक फैंस ने लिखा है आपके फिटनेस को आज भी देखता हूं तो दीवाना हो जाता है. ऐसा लगता है कि 18 साल के हैं आप. एक फैंस ने लिखा- प्यार किया नहीं जाता मेरा ऑल टाइम फेवरेट गीत है. एक फैन ने लिखा है वो सात दिन मेरा सबसे पसंदीदा फिल्म है. इस फिल्म में जब आप नहा रहे होते हैं और बाहर संगीत बजता है, वो सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीन है. एक फैन ने उनके पसंदीदा डायलॉग लिखते हुए कहा है, एकदम झकास, एक बाल भी बांका नहीं हुआ आपका सर. 



सतीश कौशिक की भी डेब्यू फिल्म
वो सात दिन में नसीरुद्दीन शाह सपोर्टिंग रोल में थे. बोनी कपूर ने जब नसीरुद्दीन शाह को फिल्म ऑफर की तो उन्होंने अनिल कपूर के साथ सपोर्टिंग रोल करने से मना कर दिया था. इसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें अच्छी खासी फीस दी थी. बोनी कपूर को लगता था कि नसीरुद्दीन शाह के होने से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेच सकते हैं, क्योंकि अनिल कपूर को कोई नहीं जानता था. मजेदार बात यह है कि इसी फिल्म से सतीश कौशिक ने भी डेब्यू किया था. उन्हें 201 रुपए फीस मिली थी. इसके बाद दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी. 


संघर्ष में रहा परिवार का जीवन
अनिल कपूर ने बचपन में काफी संघर्ष भी देखा है. अनिल कपूर का परिवार जब पहली बार मुंबई आया था तो एक कई साल तक एक गैरेज में रहते थे. इसके बाद उन्होंने एक कमरा किराए पर लिया था, जिसमें उनका पूरा परिवार रहता था. अनिल कपूर ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि वह असली जिंदगी में भी  अपने दोस्तों के साथ टिकट भी ब्लैक की है.  वर्कफ्रंट की  बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार मलंग में नजर आए थे. अनिल कपूर अब जुग जुग जियो में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Deepika Padukone हैं White Outfits की क्वीन, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीरें


Tara Sutaria ने हर बार अपने देसी लुक से फैंस को किया इम्प्रेस, यहां देखें उनके 3 बेस्ट लुक्स