जब डेब्यू के लिए इस एक्टर ने मुंडवा दी थी अपनी मूंछ, फिल्म का हो गया था ऐसा हाल! फिर लिया था ये सख्त फैसला
Actor Shaved His Moustache: एक एक्टर ऐसा था जिसने अपनी पहली फिल्म के लिए अपनी मूंछ ही कुर्बान कर दी थीं. हालांकि उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
![जब डेब्यू के लिए इस एक्टर ने मुंडवा दी थी अपनी मूंछ, फिल्म का हो गया था ऐसा हाल! फिर लिया था ये सख्त फैसला anil kapoor shaved moustache for debut film lamhe flop at box office actor took this decision later जब डेब्यू के लिए इस एक्टर ने मुंडवा दी थी अपनी मूंछ, फिल्म का हो गया था ऐसा हाल! फिर लिया था ये सख्त फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/61d120c0f817a75c923e2d69ae7d9e911714497988539646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Shaved His Moustache For Debut: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के लिए एक्ट्रेसेस से लेकर एक्टर्स तक बहुत-सी कुर्बानियां देते हैं. कभी सितारे अपना फिगर मेंटेन करने के लिए अपनी डाइट कॉम्प्रोमाइज करते हैं तो कभी शेड्यूल बदलते हैं. वहीं एक एक्टर ऐसा था जिसने अपनी पहली फिल्म के लिए अपनी मूंछ ही कुर्बान कर दी थीं.
इस एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अपनी मूंछ ही मुंडवा ली थी. हालांकि उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला. ये एक्टर बॉलीवुड के 'मिस्टर इंडिया' यानी अनिल कपूर हैं. अनिल ने यश चोपड़ा की फिल्म 'लम्हे' से साल 1991 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी मूंछ साफ कर ली थी.
'फिल्म भी सफा हो गई यार...'
रितेश देशमुख के साथ बातचीत के दौरान खुद अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- 'दो फिल्मों में मूंछ सफा की थी, बदकिस्मती से फिल्म भी सफा हो गई यार. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. इसीलिए मैंने फैसला किया कि अब से मैं अपनी मूंछें कभी नहीं काटूंगा.'
यश चोपड़ा ने कही थी ये बात
इससे पहले 'लम्हे' के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने करण जौहर को दिए एक इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था- 'जब अनिल कपूर 'लम्हे' के लिए आए और मुझसे मिले तो उन्होंने अपनी पसंदीदा मूंछें मुंडवा ली थीं और वह भी अपने करियर में पहली बार. मैंने हमेशा सोचा था कि वह एक बहुत अच्छे एक्टर थे और 'लम्हे' में उन्होंने एक अद्भुत काम किया था. मैंने उससे कहा बस इस फिल्म को जियो और तुम महान बन जाओगे.'
अनिल कपूर का वर्कफ्रंट
अनिल कपूर ने 'करमा', 'मिस्टर इंडिया', 'राम-लखन', 'तेजाब', 'बेटा', 'लाडला' और 'किशन-कन्हैया' जैसी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. एक्टर अब भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: एक साथ चार लड़कियों को डेट कर रहे थे रणबीर कपूर? पिता ऋषि कपूर ने खोली थी पोल, फिर बाद में ऐसे दी थी सफाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)