Anil Kapoor: बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट कर रहे हैं. जबकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी अनिल कपूर छाए रहे. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ जमकर डांस किया. जबकि दूल्हे अनंत और मेगास्टार रजनीकांत संग भी वे थिरकते हुए दिखें.


वहीं अब खबर आ रही है कि अनिल कपूर YRF स्पाई यूनिवर्स की एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्मों में नजर आने वाले है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फ़िल्में साइन की है.  वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में वॉर 2, अल्फा और पठान 2 शामिल है. इनमें अनिल रॉ अधिकारी (रिसर्च एंड ऑपरेशन्स विंग) की भूमिका में दिखेंगे.


'वॉर 2' से होगी शुरुआत






बताया जा रहा है कि YRF स्पाई यूनिवर्स की इन अपकमिंग फिल्मों में से अनिल कपूर की शुरुआत वॉर 2 से होगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और साऊथ एक्टर जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का हिस्सा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी है. जबकि इससे पहले साल 2019 में आई 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था.


पठान 2 में शाहरुख तो अल्फा में आलिया लीड रोल में


इसके बाद अनिल कपूर YRF स्पाई यूनिवर्स की 'अल्फा' और 'पठान 2' में भी देखने को मिलेंगे. ये फिल्में भी जल्दी रिलीज होगी. पठान 2 में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं 'अल्फा' में मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अहम रोल में हैं. आलिया ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है. गौरतलब है कि 'अल्फा' YRF स्पाई यूनिवर्स पहली फीमेल लीड फिल्म साबित होगी.


इन सुपरहीरोज की लिस्ट में शामिल होंगे अनिल!






अनिल कपूर एक के बाद एक वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में देखने को मिलेंगे. ऐसे में वे थॉर और आयरनमैन जैसे सुपरहीरोज की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि थॉर और आयरमैन जैसे सुपरहीरोज 'मार्वल' की कई फिल्मों में नजर आए हैं और वो ही कारनामा अब अनिल कपूर भी करते हुए दिखेंगे. हालांकि, अनिल कपूर किसी सुपरहीरो की तरह नहीं दिखने वाले हैं. लेकिन मार्वल सुपरहीरोज और उनमें ये समानता है कि वो उन्हीं की तरह एक ही यूनिवर्स की अलग-अलग फिल्मों में दिखने वाले हैं.


YRF स्पाई यूनिवर्स ने अब तक बनाई सिर्फ 5 फिल्में


YRF स्पाई यूनिवर्स यशराज फिल्म्स का ही पार्ट है. YRF स्पाई यूनिवर्स के तहत अब तक सिर्फ 5 फिल्में ही बनी है और खास बात यह है कि ये पांचों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही है. इनमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, वॉर और पठान शामिल है. ये पांचों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 


यह भी पढ़ें: क्यों गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बिना अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे ऋतिक रोशन? सामने आ गई बड़ी वजह