बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया और सदाबहार हीरो अनिल कपूर पिछले चार दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. 64 साल की उम्र में उनकी फिटनेस आज भी अच्छे-अच्छों को मात देते हैं. उनको देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं. आज वो बॉलीवुड के सफलतम अभिनेताओं में से एक हैं. उनके पास दौलत, शोहरत, शानगार बंगला, महंगी गाड़ियां सब कुछ हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो हमेशा से इतने अमीर नहीं रहे. एक वक्त ऐसा भी था जब उनके परिवार को हिन्दी सिनेमा के शो मैन राजकपूर के गैराज में रहना पड़ा था.
अनिल कपूर जाने-माने निर्देशक सुरेन्द्र कपूर के बेटे हैं. सुरेन्द्र कपूर जब पहली बार मुंबई आए तो उनके पास रहने का ठिकाना नहीं था. जिसके बाद उन्हें अभिनेता राजकपूर ने सहारा दिया. शुरुआती दिनों में अनिल कपूर को अपने परिवार के साथ राजकपूर के गैराज में रहना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने मुंबई में ही एक कमरे का छोटा सा घर किराए पर ले लिया. अनिल कपूर की जिन्दगी में उनके पिता सुरेन्द्र का भी योगदान रहा. सुरेन्द्र ने फिल्मों में डायरेक्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद अनिल कपूर ने भी फिल्मों में काम करने का मन बना लिया.
अनिल कपूर ने 1979 में फिल्म 'हमारे-तुम्हारे' में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया. इसके बाद अगले साल उन्होने तेलगू फिल्म 'वामसा व्रुक्षम' में लीड रोल किया. अनिल कपूर अभी फिल्मों के लिए स्ट्रगल ही कर रहे थे कि उनकी जिन्दगी में प्यार की एन्ट्री हो गई. सुनीता उन दिनों मॉडलिंग किया करती थीं. सुनीता को देखते ही वो उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए. अनिल के दोस्त ने सुनीता का नंबर दिया. इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई.
स्ट्रगलिंग के दौरान अनिल के पास अपनी गाड़ी भी नहीं हुआ करती थी. सुनीता के साथ डेट पर जाते वक्त वो टैक्सी या बस का इस्तेमाल किया करते थे. दिलचस्प बात ये हैं कि मॉडल होने के बावजूद सुनीता भी उनके साथ बसों में घूमती थीं, और कई बार उनका खर्च भी उठाती थीं.
साल 1984 में अनिल कपूर की फिल्म मशाल आई, जिससे इंडस्ट्री में उनके नाम की चर्चा शुरू हो गईं. वो सुनीता से शादी करना चाहते थे पर दोस्तों ने कहा कि करियर के इस पड़ाव पर शादी करना खतरनाक हो सकता है. इस वजह से उन्होंने दो बार शादी को पोस्टपोन किया. 19 मई 1984 को अनिल कपूर और सुनीता शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद सुनीता ने मॉडलिंग छोड़ दी और वो पति के साथ ही बिजी हो गईं. वो उनके ड्रेस डिजायन करने के साथ बाकी काम भी संभालने लगीं.
1987 में अनिल कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया में दिखाई दिए इस फिल्म में उनके साथ श्री देवी ने काम किया था. ये फिल्म सुपर हिट रही. इसके बाद तो जैसे अनिल कपूर के करियर को पंख लग गए. इसके बाद उन्होंने मेरी जंग, विरासत, जुदाई, लाडला, किशन कन्हैया, ताल, पुकार, नो एंट्री, दिल धड़कने दो जैसी कई फिल्में की.