Anil Kapoor Koffee With Karan: अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में करण जौहर के टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan) में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी शादी, फ़िल्मों और भी कई मुद्दो पर चर्चा की. खुलकर बातचीत के दौरान, करण ने अनिल से इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के बारे में उनके विचार पूछे. 


जैकी श्रॉफ से क्यों रहते थे अनिल कपूर इंसिक्योर:


अनिल कपूर ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'इन सब मुद्दो पर टिप्पणी करना मैं नजरअंदाज करता हूं और अपने काम पर ध्यान देता हूं. उन्होंने साझा किया कि वो जैकी श्रॉफ से इंसिक्योर फील करते थे जो एक आउट साइडर थे. अनिल ने कहा, 'जैकी को सुभाष घई ने लॉन्च किया था और वो लगभग तुरंत ही ए-लिस्टर बन गया थे. मैं, सनी देओल, संजय दत्त को देखता और महसूस करता था. मैं थोड़ा रोल कर रहा था, मैं साउथ की फिल्मों में काम कर रहा था. भारतीय सिनेमा और जैकी हमेशा से बहुत प्यारे रहे हैं, लेकिन बाहरी होने के बावजूद उन्हें सुभाष घई ने लॉन्च किया था. मैं उसके बारे में बहुत सोचता था.'


सुभाष घई ने किया था जैकी श्रॉफ को लॉन्च: 


अनिल कपूर ने आगे कहा, 'लेकिन जैकी हमेशा बहुत प्यारे थे. लोग उनके ऑटोग्राफ लेने आते थे और वो उन्हें ऑटोग्राफ डायरी देते थे, लेकिन वो पहले मुझे देते थे और कहते थे, ये तुम्हारे लिए है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा किया लेकिन मुझे पता था कि वे लोग मेरे लिए नहीं बल्कि उसके लिए आए थे.'


अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जैकी श्रॉफ ने 'टोटल धमाल', 'राम लखन', 'त्रिमूर्ति' जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है. वर्कफ्रंट की बात करे तो अनिल कपूर जल्द ही 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें:


Brahmastra: एरिका फर्नांडिस ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर कही ये बात, कहा- 'अच्छी कोशिश की लेकिन हो गए फेल...


Bigg Boss 16 में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस विलेन की हो सकती है एंट्री, इस दिन होगा शो का प्रीमियर!