Celebs On PM Modi: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली. 9 जून, 2024 को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में, कई क्षेत्रों के दिग्गजों ने शिरकत की थी. इस दौरान शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक बॉलीवुड से भी कई मशहूर हस्तियां कार्यक्रम में पहुंची थीं. वहीं कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.
अनिल कपूर ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल की दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल पर बधाई देते हुए पोस्ट किया. अनिल ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं. आपका कार्यकाल प्रोग्रेस, स्ट्रेंथ और देश की समृद्धि के लिए अटूट प्रतिबद्धता से मार्क हो. भारत माता" की जय!”
चिरंजीवी ने दी पीएम मोदी को बधाई
मेगास्टार चिरंजीवी ने पीएम मोदी को बधाई दी और लिखा, "ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के माननीय प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई! मैं आपको और आपके मंत्रिमंडल के सभी अद्भुत मंत्रियों को शुभकामनाएं देता हूं. हमारे देश को समृद्धि और गौरव के पथ पर आगे ले जाएं.”
सुपरस्टार मोहनलाल ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और लिखा, "हमारे प्रधान मंत्री के रूप में आपके उल्लेखनीय तीसरे कार्यकाल के लिए श्री नरेंद्र मोदीजी को बधाई. आपके नेतृत्व में भारत का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल दिखता है. मेरे प्रिय सुरेश गोपी और श्री जॉर्ज कुरियन को भी केंद्रीय राज्य मंत्री (एसआईसी) के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई."
सुनील शेट्टी ने भी पीएम मोदी को दी बधाई
सुनील शेट्टी ने शपथ ग्रहण समारोह से पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. आपके नेतृत्व में शक्ति और ज्ञान जारी रहने की कामना करता हूं क्योंकि आप भारत को अधिक समृद्धि और एकता की ओर ले जाते हैं."
कमल हासन ने भी दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं
राजनेता और अभिनेता कमल हासन ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "जो राष्ट्र अपनी सबसे बड़ी ताकत - अपने लोगों - का इस्तेमाल करते हैं, वे महानतम गौरव हासिल करते हैं. भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आपके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. राष्ट्रीय हित, एकता और देशभक्ति कर्तव्य की भावना में, 18वीं लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक मजबूत, उज्जवल और ज्यादा इनक्लूसिव भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने दें, जय हिंद!''
ऋषभ शेट्टी ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल की दी शुभकामनाएं
'कंतारा' अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और लिखा, "भारत के प्रधान मंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्रमोदी को बधाईय हम विकास, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आपके समर्पण को गहराई से महत्व देते हैं."
इनके अलावा अर्जुन रामपाल, विवेक अग्निहोत्री, वरुण धवन, आर माधवन, राजकुमार राव और परेश रावल सहित कई सेलेब्ल ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूमा बॉलीवुड ,अमिताभ से लेकर वरुण धवन तक ने यू मनाया जश्न