पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे हर्षवर्धन
2016 में फिल्म 'मिर्जया' से बलीवुड डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बहपत जल्द अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करते नजरप आने वाले हैं.
मुंबई: 2016 में फिल्म 'मिर्जया' से बलीवुड डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बहपत जल्द अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करते नजरप आने वाले हैं. हर्षवर्धव कपूर का नाम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक के लिए तो पहले ही सामने आ गया था. अब उस फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है.
सपुरस्टार अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा है. अरबों लोगों के देश में केवल एक लड़का ऐसा कर सकता था और उन्होंने वर्ष 2008 बीजिंग में ऐसा किया. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता. यह पहली बार है कि मैं अपने पिता (अनिल कपूर) के साथ फिल्म करने जा रहा हूं, फिल्म में भी वह मेरे पिता हैं. यह अनोखे व्यक्ति के बारे में एक प्रेरणादायक कहानी है. मैं उनकी कहानी दुनिया के सामने लाना चाहता हूं."
'मिर्जया' के बाद हर्षवर्धन कपूर हाल ही में रिलीज हुई अनोखे विषय वाली फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में नजर आए थे. हर्षवर्धन कपूर की अभी तक दो ही फिल्में रिलीज हुई है. इन दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल नहीं मचाया है. ऐसे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की अनिल कपूर के साथ बेटे हर्षवर्धन की जोड़ी को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. अनिल कपूर की बात करें तो वो शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' में लीड रोल में दिखाई दिए है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है.