अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्माता और अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर के पिता सुरिंदर कपूर के नाम पर आज मुम्बई के चेम्बूर इलाके में एक चौक का नामकरण किया गया. इस खास मौके पर अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर, बोनी कपूर व उनके बेटे अर्जुन कपूर व बेटी जाह्नवी कपूर, संजय कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर, मोहित मारवाह आदि मौजूद थे.


उल्लेखनीय है कि सुरिंदर कपूर की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा चेम्बूर इलाके में ही गुजरा. अर्जुन कपूर और सोनम कपूर ने इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही कपूर परिवार को इसके लिए बधाईयां भी दे रहे हैं.








वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली हैं. वहीं जाह्नवी और अर्जुन भी अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड