मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने खुद को मिली कामयाबी का श्रेय दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को दिया है. बता दें कि अनिल ने जी सिने अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता, जिसपर अनुपम खेर ने उन्हें मुबारकबाद दी है.


अनुपम ने ट्वीट किया, "डियर अनिल कपूर! आपका हर साल ऐसे ही अच्छा रहे. आप कड़ी मेहनत और पूरे उत्साह से अपना प्रदर्शन करते हैं, जो कम ही देखने को मिलता है."


ये भी पढ़ें: आर बाल्की ने कहा, अक्षय नहीं होंगे तो 'पैडमैन' कौन देखेगा 

इसके बाद अनिल ने कहा, "मेरा जीवन और करियर आपकी दोस्ती और हमेशा दिए गए समर्थन के बिना कुछ भी नहीं है. एक दोस्त के रूप में यकीन करने के लिए मैं आपका दिल से शुक्रगुजार हूं."


गौरतलब है कि दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'हमारा दिल आपके पास है', '1942: ए लव स्टोरी', 'लाडला' और 'राम लखन' इनमें मुख्य हैं.


फिलहाल अनिल फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के साथ नजर आने वाले हैं.