इस सीन की वजह से Rocky Aur Rani Ki Prem Ki Kahani पूरी नहीं देख पाए Bobby Deol, पापा Dharmendra से है कनेक्शन
Bobby Deol Didn't Watch Full RARKPK: बॉबी देओल ने खुलासा किया कि वे अपने पिता की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी पूरी नहीं देख पाए थे. इसकी वजह और कोईन नहीं बल्कि उनके पिता ही थे.
![इस सीन की वजह से Rocky Aur Rani Ki Prem Ki Kahani पूरी नहीं देख पाए Bobby Deol, पापा Dharmendra से है कनेक्शन animal actor Bobby deol could not watch karan johar Rocky Aur Rani Ki Prem Ki Kahani due to Dharmendra death scene इस सीन की वजह से Rocky Aur Rani Ki Prem Ki Kahani पूरी नहीं देख पाए Bobby Deol, पापा Dharmendra से है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/56c7fd88b7a50142f95e627579b9f8f71701869397431646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol Didn't Watch Full RARKPK: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के साथ बॉबी देओल ने शानदार कमबैक किया है. बेहद कम स्क्रीनटाइम के साथ बिना किसी डायलॉग के एक्टर अपनी बॉडी और एक्शन से बड़े पर्दे पर छा गए हैं. इस बीच बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि 'एनिमल' में उनकी मौत के सीन को उनकी मां प्रकाश कौर नहीं देख सकीं.
पिंकविला से बात करते हुए बॉबी देओल ने खुलासा किया कि वे अपने पिता की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी पूरी नहीं देख पाए थे. इसकी वजह और कोईन नहीं बल्कि उनके पिता ही थे जिनका किरदार फिल्म के एक सीन में मर जाता है. बॉबी कहते हैं, 'वो किरदार अगर कोई और करता तो मजा ही नहीं आता। पापा ने इसे जादुई बना दिया.'
इस वजह से नहीं देख सके पूरी फिल्म
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने आगे कहा, 'असल में जब मैं फिल्म देख रहा था, मुझे कहानी नहीं मालूम थी. इसमें मेरे पिता का किरदार मर जाता है और मैं फिल्म नहीं देख सका. मैं करण जौहर के ट्रायल में था और मैं रोना बंद नहीं कर सका. क्योंकि मेरे पिता किसी तरह इसे संभाल नहीं सके और मैं चला गया और कहा कि फिल्म का अंत नहीं देखूंगा.'
'एनिमल' का ये सीन नहीं देख सकीं बॉबी की मां
बॉबी ने आगे कहा, 'क्योंकि हम ऐसे ही हैं, हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम बहुत जुड़े हुए परिवार हैं. मुझे पता है कि वह एक किरदार निभा रहे हैं लेकिन फिर भी. जब मैंने 'एनिमल' किया, तो मेरी मां मौत के सीन को संभाल नहीं सकीं.'
करण जौहर की फिल्म ने की थी 150 करोड़ से ज्यादा कमाई
बता दें कि फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन धर्मेंद्र और शबाना आजमी अहम किरदार में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था और 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी.
ये भी पढ़ें: 11 सर्जरी का दर्द झेल चुके हैं Shah Rukh Khan, AskSRK सेशन में खुद किंग खान ने किया रिवील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)