Bobby Deol With Son Aryaman: बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ की ग्रैंड सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में बॉबी ने विलेन की भूमिका निभाई है. इस एक्शन ड्रामा ने देश -विदेश के बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. वहीं एनिमल को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश बॉबी देओल फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं. बीते दिन एक्टर ने पिता धर्मेंद्र संग अपनी तस्वीर शेयर की थी. वहीं अब एक्टर ने अपने बेटे आर्यमन के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.


बॉबी ने बेटे आर्यमन संग शेयर की तस्वीर
बॉबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे आर्यमन संग दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में बॉबी ब्लू कलर के फॉर्मल पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं वहीं उनके बेटे ब्लैक कलर के सूट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं. बॉबी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा है. लेकिन जैसे ही उन्होंने तस्वीरें शेयर कीं फैंस ने भी प्यार बरसाना शुरू कर दिय़ा. कईं फैंस ने उन्हें हैंडसम कहा तो कईं ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी बॉबी और उनके बेटे की तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.







बॉबी की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल
बॉबी देओल की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म में अबरार हक की भूमिका निभाई है.  'एनिमल' 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: Bharti Singh ने चार महीने तक क्यों छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, कॉमेडियन ने Rubina Dilaik के शो पर बताई चौंकाने वाली वजह