Video: एयरपोर्ट पर फैन को धक्का देने पर ट्रोल हुए ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल, यूजर्स बोले, ‘सक्सेस सिर पर चढ़ गई है…’
Bobby Deol Viral Video: फिल्म 'एनिमल' एक्टर बॉबी देओल का एक वीडियो इस वक्त सोसल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक फैन को एयरपोर्ट पर धक्का देते हुए नजर आए हैं.

Bobby Deol Airport Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म के जरिए एक्टर ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी हैं. लेकिन इसी बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होते नजर आए. जानिए क्या है पूरा मामला...
बॉबी देओल ने एयरपोर्ट पर दिया फैन को धक्का
दरअसल बॉबी का दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर जल्दबाजी में एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच उनके पास एक फैन आता है और बॉबी उसे धक्का देते हुए आगे निकल जाते हैं. एक्टर का ये ही बर्ताव अब यूजर्स को रास नहीं आ रहा है और वो कमेंट सेक्शन में बॉबी को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने सुनाई बॉबी देओल खरी-खोटी
बॉबी देओल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सक्सेस इनके सिर पर चढ़ गई है..’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘बहुत ही ज्यादा बुरा बर्ताव है ये..’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘2 मिनट का रोल और घमंड सिर चढ़ गया..’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो एक्टर को लेकर ये तक कह डाला कि ‘समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या किया इन्होंने फिल्म में कि इनको लॉर्ड का टैग दे दिया गया..’
जानिए ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं बता करें फिल्म ‘एनिमल’ की तो रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. फिल्म ने इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ 800 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है.
फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में रणबीर के साथ रोमांटिक सीन देने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी अब काफी चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

