‘लव ऑफ माई लाइफ....’ Bobby Deol ने रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी तान्या को खास अंदाज में बर्थडे किया विश
Bobby Deol-Tanya Deol: बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एनिमल एक्टर ने अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.
![‘लव ऑफ माई लाइफ....’ Bobby Deol ने रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी तान्या को खास अंदाज में बर्थडे किया विश Animal Actor Bobby Deol wished his wife Tanya Deol on her birthday sharing their romantic pic ‘लव ऑफ माई लाइफ....’ Bobby Deol ने रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी तान्या को खास अंदाज में बर्थडे किया विश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/cbc7eba5eff5d1c5abea6e19b774ce641706071306323209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol Wished Birthdya To Tanya Deol: बॉबी देओल इन दिनों एनिमल की ग्रैंड सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म से एक्टर की पॉपुलैरिटी में बेतहाशा इजाफा हुआ है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. बॉबी सोशल मीडिया पर अक्सर तान्या संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कर अपनी लव लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं आज तान्या के बर्थडे के मौक पर भी बॉबी ने अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में ही विश किया है.
बॉबी ने पत्नी तान्या को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे किया विश
बॉबी देओल और तानिया देओल बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी कपल गोट सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. एक-दूसरे के लिए इनके बेइंतहा प्यार ने इनके रिश्ते को समय बीतने के साथ और ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर दिया है. शादी के इतने सालों के बावजूद भी बॉबी और तान्या का एक दूसरे के लिए प्यार अटूट है.
वहीं तान्या के बर्थडे के मौके पर एनिमल एक्टर ने अपनी वाइफ को खास अंदाज में विश किया है. बॉबी ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में एक्टर अपनी पत्नी को हग किए नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माई लाइफ"
View this post on Instagram
बॉबी और तान्या की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी और तान्या की लव स्टोरी मुंबई के होटल प्रेसिडेंट के एक फेमस इतालवी कैफे ट्रैटोरिया में शुरू हुई. यहां दोस्तों के साथ एक पार्टी के दौरान उनकी पहली बार एक-दूसरे पर नजर पड़ी. तान्या की सुंदरता से तुरंत मंत्रमुग्ध होकर, एनिमल एक्टर ने उनके बारे में और ज्यादा जानने के लिए अपने दोस्तों की हेल्प ली और फिर उन्हें तान्या का फोन नंबर मिल गया.
किसी तरह हिम्मत जुटाकर हाउसफुल 4 एक्टर ने तान्या को डेट के लिए पूछा और तान्या ने हां कर ली. इसी के साथ कपल की लव स्टोरी शुरू हो गई. जैसे-जैसे उन्होंने एक साथ ज्यादा टाइम स्पेंड किया उनका बॉन्ड और गहरा होता चला गया. फिर इस कपल ने अपने प्यार को 30 मई 1996 को शादी का नाम दे दिया. बॉबी और तान्या दो बेटों के प्राउड पेरेंट्स हैं और ये कपल काफी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)