Ranbir Kapoor First Salary: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने काफी कम पैसों से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर आज ये सितारे इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वहीं हिंदी सिनेमा का ऐसा ही एक सितारा है, जिसकी पहली सैलरी 250 रुपये थी. लेकिन आज वह एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये वसूलता है. जी हां, बॉलीवुड का ये सितारा कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान का चिराग रणबीर कपूर है. 


साल 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं इंडस्ट्री में 18 साल से ज्यादा का वक्त बिता चुके रणबीर की गिनती आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती है. एक्टर ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. फिर बात चाहे 'बर्फी' की करें या 'संजू' की, रणबीर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. 


कभी 250 रुपये थी पहली सैलरी
वहीं ये बात काफी कम लोगों को पता होगी कि रणबीर की पहली सैलेरी 250 रुपये थी. जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था. रणबीर ने अपने पापा ऋषि कपूर की फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' में काम किया था, जिसके लिए उन्हें 250 रुपये मिले थे. इस फिल्म में उन्होंने डायरेक्टर राजीव कपूर को असिस्ट किया था. 'प्रेम ग्रंथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने के लिए एक्टर को 250 रुपये मिले थे, जो उनकी पहली सैलरी थी. वहीं रणबीर ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने ये पैसे अपनी मां के चरणों पर लाकर रख दिए थे. ये देखकर नीतू कपूर रो पड़ी थीं. 


आज एक फिल्म के लिए वसूलते हैं 70 करोड़ रुपये 
कभी 250 रुपये कमाने वाले रणबीर आज करोड़ों में खेलते हैं. उनका नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार है. हाल ही में उन्हें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के लिए 'बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर' का अवॉर्ड मिला है. वहीं NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने इस फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. बाकी एक्टर्स के मुकाबले रणबीर की फीस कई गुना ज्यादा मिली थी. वहीं बॉबी देओल को फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये लिए थे. 


रणबीर कपूर के नेटवर्थ की बात करें तो मिंट के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपये है. वहीं एक्टर बहुत जल्द 'रामायण' में नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: बचपन की तस्वीर शेयर कर श्वेता ने 'छोटे भाई' Abhishek Bachchan को किया बर्थडे विश, नव्या ने अपने मामा को बताया अपना 'फेवरेट'