Tripti Dimri: ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद से तृप्ति डिमरी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म से तृप्ति की किस्मत ही पलट गई है और वे नेशनल सेंसेशन बन चुकी हैं. ‘एनिमल’ में तृप्ति ने रणबीर संग जमकर इंटीमेट सीन्स देकर खूब सुर्खी बटोरी. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘एनिमल’ की ‘भाभी नंबर 2’ रियल लाइफ में किसे डेट कर रही हैं?
तृप्ति डिमरी किसे कर रही हैं डेट?
‘एनिमल’ से तृप्ति डिमरी काफी नेम-फेम मिल चुका है. हालांकि ‘एनिमल’ में तृप्ति ने कैमियो ही किया था लेकिन ये फिल्म तृप्ति के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. वहीं ‘एनिमल’ की भाभी 2 की रियल लाइफ में किसे डेट कर रही हैं ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति डिमरी मॉडल से बिजनेसमैन बने सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं.
बता दे कि तृप्ति के पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट करने के रुमर्स थे हालांकि दोनों ने कभी पब्लिकली एक दूसरे के संग रिलेशनशिप में होने की बात को कुबूल नहीं किया है.
सैम मर्चेंट के साथ तृप्ति ने शेयर की सेल्फी
फिलहाल तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ की ग्रैंड सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी जो वेडिंग फंक्शन की लग रही थीं. दिलचस्प बात ये है कि तस्वीरों में से एक में सैम मर्चेंट के साथ एक्ट्रेस की एक सेल्फी थी. दोनों की सेल्फी ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है.
कौन हैं तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट
सैम मर्चेंट के इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है कि वह वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल के फाउंडर हैं जो गोवा में स्थित है. उनके लगभग 249k फॉलोअर्स हैं. वहीं डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सैम मर्चेंट पहले एक मॉडल थे और 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट के विनर भी रहे थे. बाद में, उन्होंने बिजनेस फील्ड में कदम रखा और गोवा में एग्जॉटिक बीच क्लब और होटल शुरू किए. आज वे सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं.