Animal Advance Booking Day 4: रणबीर कपूर ने 'एनिमल' में अपने दमदार अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म में एक्टर ने अपने पहले कभी न देखे गए अवतार से सभी को काफी इंप्रेस किया है  इसी के साथ 'एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा . रिलीज के तीन दिनों के इस क्राइम ड्रामा के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद शानदार हैं. फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं फिल्म एडवांस बुकिंग में भी गदर मचा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'एनिमल की चौथे दिन की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है.


'एनिमल' की चौथे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?  
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की गदर परफॉर्मेंस वाली एनिमल 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. इस फिल्म ने 63.8 करोड़ से ओपनिंग की थी और वीकेंड पर तो 'एनिमल' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबित शनिवार को फिल्म ने 66.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं रविवार को फिल्म की कमाई 72.50 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ फिल्म ने तीन दिनों में 202.57 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए इसके सोमवार भी जबरदस्त बिजनेस करने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल फिल्म के मंडे के यानी रिलीज के चौथे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े यही तस्दीक कर रहे हैं.



  •  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, 'एनिमल' ने चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में करीब 11 करोड़ रुपये कमाए हैं

  • फिल्म के चौथे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े बेहद शानदार हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मंडे को , 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ नोट छापती है.


संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट की है 'एनिमल'
बता दें कि , 'एनिमल'  को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, बॉबी देओल ने भी अपने खूंखार अवतार से रौंगटे खड़े कर दिए हैं. फिल्म में बॉबी देओल का 15 मिनट का रोल भी दर्शकों के दिलों पर छा गया है. वहीं , 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. फिलहाल ये फिल्म देश और पूरी दुनिया में छाई हुई है.


यह भी पढ़ें: Urfi Javed का इंस्टाग्राम अकाउंट इस वजह से हो गया था सस्पेंड, अब हुआ रीएक्टिवेट, पोस्ट शेयर कर कहा- 'प्लीज डिसाइड कर लो'