(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Animal Advance Booking: ‘एनिमल की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही करोड़ो का कलेक्शन कर चुकी है Ranbir Kapoor की फिल्म
Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमा चुकी है.
Animal Advance Booking Report: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से तो लोग इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसें में मेकर्स ने भी 25 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी. एडवांस बुकिंग में भी ‘एनिमल’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ की अब तक की प्री टिकट सेल की रिपोर्ट कैसी है?
‘एनिमल’ की अब तक कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
‘एनिमल’ की रिलीज के लिए लोग बेकरार हो रहे हैं. ट्रेलर में रणबीर कपूर के इंटेंस लुक से लेकर बॉबी देओल के खूंखार अवतार ने इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के अब तक लाखों टिकट बिक चुके हैं और इसी के साथ ‘एनिमल’ रिलीज से पहले ही करोड़ो में कमाई कर चुकी है
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल की सभी भाषाओं में अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकट बिक चुकी हैं.
- इसी के साथ एनिमल एडवांस बुकिंग में 6. 42 करोड़ की कमाई अब तक कर चुकी है.
‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग में ‘जवान’- ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी?
‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कहा जा रहा है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है. इतना ही नहीं ये भी माना जा रहा है कि ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ सहित सनी देओल की ‘गदर 2’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर रीजन में, 'एनिमल' के टिकट की कीमतें 250 रुपये से शुरू हैं और रिक्लाइनर सीट के लिए 2400 रुपये तक जाती हैं. मल्टीप्लेक्स सीरीज में नॉर्मल सीटों के लिए टिकटों की कीमत हाई है जो 600 रुपये तक हैं. मुंबई में कीमतें लगभग समान हैं, कुछ जगहों पर ये 2200 रुपये तक पहुंच गई हैं.
‘एनिमल’ कब होगी रिलीज?
बता दें कि ‘एनिमल’ संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, सुरेश ओबेरॉय रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर को दस्तक देगी.