Animal Song Arjan Vailly: रोंगटे खड़े कर देगा 'एनिमल' का नया गाना, खून के प्यासे दिखे Ranbir Kapoor, लोगों ने बताया Masterpiece
Animal Song Arjan Vailly: फिल्म एनिमल का मचअवेटेड सॉन्ग अरजन वैली का पूरा गाना रिलीज हो गया है, जिसे मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल ने अपनी दमदार आवाज से इस गाने में जान डाल दी है.
![Animal Song Arjan Vailly: रोंगटे खड़े कर देगा 'एनिमल' का नया गाना, खून के प्यासे दिखे Ranbir Kapoor, लोगों ने बताया Masterpiece Animal Audio Song Arjan Vailly OUT Now Ranbir Kapoor Starrer Movie Song Link Animal Song Arjan Vailly: रोंगटे खड़े कर देगा 'एनिमल' का नया गाना, खून के प्यासे दिखे Ranbir Kapoor, लोगों ने बताया Masterpiece](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/bd446cadc1f7ce494c08cd117ee74c801700298407077851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Song Arjan Vailly: रणबीर कपूर इन दिनों जोरों-शोरों से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकेंड का टीजर देखने को मिला, जो बेहद अदभुद था. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग अरजन वाली रिलीज कर दिया. कुछ दिन पहले इस गाने का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस इस गाने बेसब्री से इंतजरा कर रहे थे.
रोंगटे खड़े कर देगा 'एनिमल' कर नया गाना
3 मिनट के इस गाने को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है. फिल्म का यह सॉन्ग बाकी के गानों से बिल्कुल अलग है, जिसमें रणबीर कपूर का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है. वहीं मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल ने अपनी दमदार आवाज से इस गाने में जान डाल दी है. गाने में रणबीर कपूर जिस तरह से राउडी लुक में दुश्मनों का मार रहे हैं, वह देखने लायक है.
वहीं सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही यह गाना छा गया है. हर कोई इस दमदार सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहा है. फैंस को फिल्म का ये गाना खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'ये एक रोगंटे खड़े कर देने वाला गाना है.' तो कई लोगों ने रणबीर ने खौफनाक लुक की जमकर तारीफ की.
बता दें कि कब रिलीज होगी ‘एनिमल’
बता दें कि एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. बता दें कि कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)