25 सालों से ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे हैं बॉबी दओल! क्या Animal से होगी दमदार वापसी? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Bobby Deol Box Office Record: बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कुल 39 फिल्मों में काम किया.
![25 सालों से ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे हैं बॉबी दओल! क्या Animal से होगी दमदार वापसी? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड Animal bobby deol box office record debut from barsaat gupt soldier badal housefull 4 apne chor machaye shor 25 सालों से ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे हैं बॉबी दओल! क्या Animal से होगी दमदार वापसी? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/02d25bc45edbba1102f915b93c446cc51701337451269646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol Box Office Record: बॉबी देओल संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें उनके दमदार लुक ने दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' 50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल कितने सालों से एक ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे हैं?
बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कुल 39 फिल्मों में काम किया. इनमें से एक सुपर हिट, दो हिट और एक सेमी हिट रही. इसके अलावा उनकी 6 फिल्में एवरेज और बाकी तमाम फिल्में फ्लॉप साबित हुई.
ऐसा रहा बॉबी देओल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
- बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म 'बरसात' बॉक्स ऑफिस पर 19.19 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.
- साल 1997 में बॉबी देओल 'गुप्त' में नजर आए. यह उनकी दूसरी फिल्म थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 18.23 करोड़ रुपए रहा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद बॉबी की दो फिल्में और प्यार हो गया और करीब फ्लॉप साबित हुई.
- 1998 में एक्टर की फिल्म 'सोल्जर' रिलीज हुई जिसमे बॉबी देओल की किस्मत बदल दी. 21.37 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. 'सोल्जर' बॉबी देओल की इकलौती सुपरहिट फिल्म है.
- साल 2019 में आई फिल्म 'हाउसफुल 4' ने कुछ कमाल किया और फिल्म 194 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
- बॉबी देओल की दिललगी, हम तो मोहब्बत करेगा, आशिक, क्रांति, 23rd मार्च 1931 शहीद, चोर मचाए शोर, किस्मत, बर्दाश्त, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, जुर्म, टैंगो चार्ली, बरसात, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरेवर, हमको तुमसे प्यार है, शकालका बूम बूम, झूम बराबर झूम, नकाब, नन्हें जैसलेमर, चमकू, एक, वादा रहा, हेल्प, थैंक्यू, प्लेयर्स, यमला पगला दीवाना 2, पोस्टर बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.
यहां देखें 'एनिमल' का ट्रेलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)