Bobby Deol Viral Entry Song: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने इन दिनों ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बवाल काटा हुआ है. वहीं अब फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) की एंट्री पर दिखाया गया गाना इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म में बॉबी ने ‘जमाल कुडू’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने का ईरानी से खास कनेक्शन है. अगर नहीं तो इस रिपोर्ट में हम आपको इस सॉन्ग से जुड़ी खास बातें बताने वाले हैं...


एनिमल में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग हुआ वायरल


दरअसल फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने एक गूंगे गैंगस्टर का धांसू किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी एंट्री भी काफी बेहतरीन दिखाई गई है. एंट्री के वक्त बॉबी गाने ‘जमाल कुडू’ पर थिरकते हुए नजर आते हैं. बॉबी का ये एंट्री सॉन्ग दर्शकों को अब खूब पसंद आ रहा है. ऐसे में फैंस की डिमांड पर मेकर्स ने अब इस गाने का पूरा वर्जन रिलीज कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज के चार दिनों में ही इस गाने को 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है.



1950 में पहली बार इन्होंने गाया था ये गाना


बात करें ‘जमाल कुडू’ की तो ये फेमस ईरानी गाने ‘जमाल जमालू’ पर बेस्ड है. जिसे संगीतकार हर्षवर्द्धन रामेश्वर ने ‘एनिमल’ के लिए तैयार किया है. ये गाना ईरानी कवि बिजन स्मंदर की इसी नाम की कविता से प्रेरित था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो इस गाना अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है उसे पहली बार 1950 के दशक में खराज़ेमी गर्ल्स ने गाया था.


बताते चलें कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जिसने सिर्फ 9 दिनों में ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


ये भी पढ़ें -


Year Ender 2023: रणबीर कपूर की 'एनिमल' से पहले इन 5 दमदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, वर्ल्डवाइड कमाई में पार किया 650 करोड़ का आंकड़ा


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply