Animal Box Office Collection Day 1: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी Ranbir Kapoor की Animal! SRK की 'पठान'-'जवान' को देगी मात?
Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का क्रेज पीक पर है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए इसके वर्ल्डवाइज 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
Animal Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज से बस एक दिन दूर है. फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर है. जब से‘एनिमल’ का टीजर और फिर ट्रेलर रिलीज हुआ फैंस इसे देखने के लिए बेताब हो गए. ट्रेलर ने साबित कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है. वहीं जिस तरह से ‘एनिमल’ की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म वर्ल्ड वाइड पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी.
पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाएगी ‘एनिमल’!
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. आंकड़ों की मानें तो फिल्म के फर्स्ट डे के लिए देश भर में 7 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और ये रिलीज से पहले ही 20 करोड़ के करीब का कलेक्शन भी कर चुकी है. एडवांस बुकिंग ट्रेंड को देखते हुए, गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100+ करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए तैयार है.बता दें कि भारत में, "एनिमल" की एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की "पठान" को टक्कर दे रही है. शाहरुख खान की पठान ने इस जनवरी में 68 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी.
देश में पहले दिन 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है ‘एनिमल’
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक "एनिमल" के ओरिजनल हिंदी वर्जन में 50-60 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है और डब किए गए तेलुगु संस्करण में 10+ करोड़ की कमाई करने की संभावना है. फिल्म की कुल घरेलू ओपनिंग 65+ करोड़ होने का अनुमान है. दिलचस्प बात ये है कि एडल्ट रेटिंग के बावजूद, फिल्म की पहले दिन की ये संभावित कमाई बेहद शानदार है.
ओवरसीज में 41 से 50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है‘एनिमल’
रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी बॉक्स ऑफिस पर, "एनिमल" के पहले दिन $5 मिलियन - $6 मिलियन यानी 41 से 50 करोड़ की कमाई करने का अनुमान है, जिसमें उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर भी शामिल यानी की एनिमल पहले दिन दुनिया भर में लगभग 100-115 करोड़ की कमाई कर सकती है. इससे पहले 105 करोड़ के साथ "पठान" और 129 करोड़ के साथ "जवान" दुनिया भर में 100+ करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली साल 2023 की दो फिल्में हैं.
1 दिसंबर को रिलीज होगी ‘एनिमल’
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और शक्ति कपूर सहित कईं कालाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.