Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन
Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार है, इस फिल्म ने 15वें दिन भी शानदार कारोबार किया है. अब ये 500 करोड़ से जरा सी दूर रह गई है.
![Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन Animal Box Office Collection Day 15 Ranbir Kapoor Film earn 7 Crores 50 Lakhs on Fifteenth Day Third Friday net In India Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/5235b5a1b48b7da6d96883f939705eb91702689786381209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Box Office Collection Day 15: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म किया है. ए रेटेड फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ पहुंची और दो हफ्ते तक इस फिल्म ने डबल डिजिट में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की यहां तक कि कईं फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए. हालांकि अब संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है.चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्श किया है?
‘एनिमल’ ने रिलीज के 15वें दिन भारत में कितनी कमाई की?
क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ ने देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया और छप्परफाड़ कमाई भी की. हालांकि अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने पर ऐसा लग रहा है कि ‘एनिमल’ का क्रेज लोगों के सिर से उतर रहा है और इसी के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है.
पहले हफ्ते में ‘एनिमल’ ने 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे गुरुवार को ‘एनिमल’ ने पहली बार सिंगल डिजिट में कमाई की थी और इसने 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘एनिमल’ का दूसरे हफ्ते का कारोबार 139.26 करोड़ रहा. वहीं अब रणबीर कपूर की फिल्म के तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी थर्ड फ्राइडे को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘एनिमल’ का 15 दिनों का कुल कारोबार अब 484.34 करोड़ रुपये हो गया है.
- हालांकि ये शुरूआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी रही?
‘एनिमल’ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में खूब बवाल काटा है. इस फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 784.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब ये फिल्म 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी.
View this post on Instagram
‘एनिमल’ की स्टार कास्ट
‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘एनिमल’ एक पिता और बेटे के रिश्ते पर बेस्ड फिल्म है.
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने कभी रीक्रिएट नहीं किए मां श्रीदेवी के आइकॉनिक डायलॉग्स, खुद बताई इसके पीछे की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)