Animal Box Office Collection Day 22: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर के साथ क्लैश होने के बावजूद संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि शाहरुख खान स्टारर डंकी और फिर प्रभास की सालार के रिलीज होने के बाद ‘एनिमल’ का उत्पात भी टिकट खिड़की पर थम गया है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 22वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


एनिमल’ ने 22वें दिन कितनी कमाई की?
क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था और सिनेमाघरों में इस फिल्म ने खूब बवाल मचाया. अपनी रिलीज के तीन हफ्तों के दौरान रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बंपर कलेक्शन भी किया. हालांकि अब थिएटरों में शाहरुख खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा डंकी और प्रभास की एक्शन क्राइम थ्रिलर  सालार रिलीज हो गई है. इसी के साथ ‘एनिमल’ की कमाई भी काफी प्रभावित हुए हैं


‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो रणबीर कपूर की इस फिल्म ने पहले वीक में 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 139.26 करोड़ रुपये रही और तीसरे हफ्ते ‘एनिमल’ ने 54.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में है और इसकी कमाई के 22वें दिन यानी चौथे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.  



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे शुक्रवार यानी 22वें दिन 1.15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘एनिमल’ की 22 दिनों की कुल कमाई अब 532.44 करोड़ रुपये हो गई है.


एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘एनिमल’  ने दुनियाभर में खूब तहलका मचाया है और धुंआधार कलेक्शन भी किया है. फिल्म को वर्ल्डवाइड गदर मचाते हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और इसने 862.21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 900 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि डंकी और सालार की रिलीज के बाद एनिमल’ क्या इस माइल स्टोन को पार कर पाएगी या नहीं.


 


ये भी पढ़ें:-जब 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के दौरान प्रेगनेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने ऐसे किया था एक्ट्रेस संग मजाक