Animal Box Office Collection Day 30 Worldwide: 'सालार' और 'डंकी' की आंधी के बीच डटी हुई है 'एनिमल', 900 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म
Animal Box Office Collection Day 30 Worldwide: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. 'सालार' और 'डंकी' के बीच भी इस मूवी ने बंपर कमाई कर ली है.
Animal Box Office Collection Day 30 Worldwide: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) की रिलीज के बाद भी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और हर दिन कमाई कर रही है. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज को चार हफ्ते हो चुके हैं. जानिए इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
900 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की 'एनिमल'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म तेजी से 900 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इन दिनों 'सालार' और 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. इस बीच भी 'एनिमल' लगातार कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने दुनियाभर में 888 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े 30 दिनों के हैं.
View this post on Instagram
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से थोड़ी दूर है फिल्म
भारत में भी 'एनिमल' की छप्परफाड़ कमाई हो रही है. फिल्म 550 करोड़ रुपये से सिर्फ कुछ दूरी पर है. रणबीर कपूर की फिल्म ने 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार को 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब तक 'एनिमल' भारत में 543.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
रणबीर कपूर के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग मूवी
बताते चलें कि 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई 'एनिमल' (Animal) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के करियर हाईएस्ट ग्रोसिंग मूवी बन गई है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने अब तक इतना कलेक्शन नहीं किया है. 'एनिमल' का निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) हैं, जिन्होंने इससे पहले 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) और कबीर सिंह (Kabir Singh) जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- कम बजट में बनी वो फिल्म, जिसने इस एक्टर को बनाया सुपरस्टार, ऑडियंस ने दिया साल 2023 की बेस्ट मूवी का टैग