Animal Box Office Collection Day 4: दुनियाभर में बजा Animal का डंका, चार दिनों में 450 करोड़ के पास पहुंची Rabir Kapoor की फिल्म, जानें कलेक्शन
Animal Box Office Collection Day 4 Worldwide: रणबीर कपूर की एनिमल का दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म रिलीज के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
![Animal Box Office Collection Day 4: दुनियाभर में बजा Animal का डंका, चार दिनों में 450 करोड़ के पास पहुंची Rabir Kapoor की फिल्म, जानें कलेक्शन Animal Box Office Collection Day 4 Worldwide Ranbir Kapoor Film Earn 425 crores worldwide in 4 Days know collection Animal Box Office Collection Day 4: दुनियाभर में बजा Animal का डंका, चार दिनों में 450 करोड़ के पास पहुंची Rabir Kapoor की फिल्म, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/bfb53663015ca0dbe14ecb6d7072e4521701763368280209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Box Office Collection Day 4 Worldwide: रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ ने देश ही नहीं पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया हुआ है. फिल्म को ऑडियंस से बेशुमार प्यार मिल रहा है और इसे देखने के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. इसी के साथ थिएटर्स हाउसफुल जा रहे है और नतीजतन ‘एनिमल’ पर खूब नोटों की बरसात हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के चार दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘एनिमल’ ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में कितनी कमाई की?
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने ग्लोबली भी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है इसी के साथ वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ का डंका बज गया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड चार दिनो की कमाई की बात करें तो इसने ग्लोबली 425 करोड़ छाप लिए हैं.
फिल्म के मेकर्स ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर कर ‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का खुलासा किया है. पोस्ट मे लिखा गया है, "एनिमल कॉन्क्वेज़ मंडे" और फिल्म को "एक ब्लॉकबस्टर सक्सेस" कहा गया है. फिल्म व्यापार विश्लेषक जोगिंदर टुटेजा द्वारा की गई पोस्ट के मुताबिक
- एनिमल ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के दिन 116 करोड़ रुपये कमाएं
- पहले शनिवार को फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये रहा
- रविवार को भी फिल्म ने ग्लोबली 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
- मंडे को ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 69 करोड़ रुपये की कमाई की.
- इसी के साथ ‘एनिमल’ का दुनियाभर में चार दिनों का कुल कलेक्शन 425 करोड़ रुपये हो गया है.
HUGE Monday for #Animal
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) December 5, 2023
Friday - 116 crores
Saturday - 120 crores
Sunday - 120 crores
Monday - 69 crores
Total - 425 crores
Note: Worldwide gross#RanbirKapoor #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/prz3t8CD8e
‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड
वहीं ‘एनिमल’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के चार दिनों में 241 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के मंगलवार को यानी रिलीज के पांचवें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने मंडे कलेक्शन से सनी देओल की 'गदर 2' को भी पीछे छोड़ दिया . दरअसल इसने किसी हिंदी फिल्म के लिए नॉन हॉलीडे यानी सोमवार की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि एनिमल ने पहले सोमवार को 40.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया बै जबकि गदर 2 ने 38.70 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखने वाली बात होगी कि ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर और क्या-क्या रिकॉर्ड ब्रेक करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)