Animal Box Office Collection Day 5: रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर सूनामी आई हुई है. क्राइम-ड्रामा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से जबरदस्त कारोबार कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली  ‘एनिमल’ को वीकडेज में भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है बावजूद इसके ‘एनिमल’ पर नोटों की बारिश हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कारोबार कर सकती है?


‘एनिमल’ रिलीज के पांचवें दिन कितना कलेक्शन करेगी?
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘एनिमल’ की खुमारी हर किसी पर छाई हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार को देखने के लिए सिनेमाघर खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग जारी है और इसके तमाम शोज हाउसफुल जा रहे हैं. ऐसे में ‘एनिमल’ की भी खूब चांदी हो रही है और ये जमकर नोट छाप रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 66.27 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 71.46 करोड़ रही और चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 39.9 करोड़ रुपये बटोर लिए. वहीं फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के पांचवें दिन अभी तक 6.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

  • इसी के साथ ‘एनिमल’की पांच दिनों की कुल कमाई अब 247.45 करोड़ रुपये हो गई है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं रात तक सही नंबर्स आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ‘एनिमल’ने पांचवें दिन कुल कितना कलेक्शन किया है.


 ‘एनिमल’ 300 करोड़ के पहुंची बेहद करीब
 ‘एनिमल’ की धुंआधार एडवांस बुकिंग हो रही है. रिलीज के पांचवें दिन के लिए भी फिल्म की बंपर टिकट बुक हुई हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ की मंगलवार के लिए एडवांस बुकिंग में 4 लाख 43 हजार टिकटें बुक हुई थी. जिससे फिल्म ने 10 करोड़ 22 लाख रुपये कमा लिए हैं. इसके मुताबिक ‘एनिमल’  रिलीज के पांचवें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब ये 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक भी पहुंच चुकी है. इस माइल स्टोन को पार करने में भी ‘एनिमल’ को ज्यादा दिन नहीं लगेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड तक ‘एनिमल’ किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड धाराशाई करती है. 


बता दें कि ‘एनिमल’  में रणबीर कपूर के अलावा, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. 


 


यह भी पढ़ें: Dinesh Phadnis Passes Away: सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस