Animal Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेट एक्शन-क्राइम फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म हर रोज करोड़ों में कारोबार कर रही है. फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई के साथ रणबीर कपूर की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अब 'एनिमल' के हर दिन का धुआंधार कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाईन करने वाली मूवी का रिकॉर्ड बनाने वाली है.
'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. एक हफ्ते के अंदर जहां 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. फिल्म ने हर दिन करोड़ों की कमाई की है और सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो सातवें दिन भी 'एनिमल' ने 25.50 करोड़ रुपए कमा लिया हैं.
Day 1 | ₹ 63.8 करोड़ |
Day 2 | ₹ 66.27 करोड़ |
Day 3 | ₹ 71.46 करोड़ |
Day 4 | ₹ 43.96 करोड़ |
Day 5 | ₹ 37.47 करोड़ |
Day 6 | ₹ 30.39 करोड़ |
Day 7 | 25.50 (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 338.85 करोड़ |
'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'एनिमल'?
अपने सातवें दिन की शुरुआती कमाई के साथ फिल्म 'एनिमल' का टोटल कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपए हो गया है. शुरुआती आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने सातवें दिन के फाइनल कलेक्शन के साथ अपनी अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' का लाइफटाइम कलेक्शन 342.57 करोड़ रुपए है.
'एनिमल' की स्टारकास्ट
संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने अहम किरदार अदा किया है. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता, रश्मिका उनकी पत्नी और बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आए हैं.