Animal Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्मबॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है लेकिन इसे सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और धुंआधार नोट बटोर रही है. रिलीज के छठे दिन ‘एनिमल’ ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है?
‘एनिमल’ ने रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की बुलेट से भी तेज रफ्तार देखकर हर कोई हैरान है. ‘एनिमल’ का ये फीवर फिलहाल ऑडियंस के सिर से जल्द उतरने वाला नही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो एनिमल की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन के साथ हुई थी. इसके बाद दूसरे दिन ‘एनिमल’ ने 66.27 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 7.83 फीसदी के उछाल के साथ 71.46 करोड़ रुपये रही. चौथे दिन ‘एनिमल’ ने 43.96 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई 37.47 करोड़ रुपये रही है. छठे दिन ‘एनिमल’ ने 30.39 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के सातवें दिन 25.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘एनिमल’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 338.85 करोड़ रुपये हो गई है.
सातवें दिन ‘एनिमल’ ने तोड़ा पठान-जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड
‘एनिमल’ ने सातवें दिन शाहरुख खान की पठान और जवान दोनों को करारी मात दी है. ‘एनिमल’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन 338 करोड़ से ज्यादा हो गया है. वहीं पठान का सात दिनों का कुल कलेक्शन 318 करोड़ रुपये था जबकि पठान का सात दिनों का कुल कलेक्शन 327 करोड़ था. वहीं गदर 2 की सात दिनों की कुल कमाई 284 करोड़ थी. ऐसे में सात दिनों के ग्रॉस कलेक्शन के मामले में एनिमल सबसे आगे निकल गई है. फिल्म के वीकेंड तक घरेलू बाजार में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. फिलहाल कर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
‘एनिमल’ बनी रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘एनिमल’ का सिनेमाघरों में हाहाकार मचा हुआ है. फिल्म इन महज सात दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. इसी के साथ रणबीर अपनी ही फिल्म संजू के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करने से चंद कदम दूर है. बता दें कि संजू 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने 342.53 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. इसी के साथ ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani ने खरीदी नई चमचमाती कार, 'नागिन' फेम एक्टर की गाड़ी की कीमत सुनकर रह जाएंगे दं