Animal Box Office Collection Day 9 Worldwide: 'एनिमल' की दहाड़ से थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस, Ranbir Kapoor की फिल्म ने दुनियाभर में बटोर लिए 650 करोड़ से ज्यादा
Animal Box Office Collection Day 9 Worldwide: देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी रणबीर कपूर की 'एनिमल' का डंका बज रहा है. जानिए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
Animal Box Office Collection Day 9 Worldwide: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी 'एनिमल' का डंका बज रहा है. अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. जानिए अब तक इस मूवी ने कितना कलेक्शन कर लिया है.
दुनियाभर में 'एनिमल' ने बटोर लिए 650 करोड़ से ज्यादा
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. अब मूवी ने 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बहुत जल्द ये 700 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 9 दिनों में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में 660.89 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.
View this post on Instagram
500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी रणबीर कपूर की फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'एनिमल' छप्परफाड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'एनिमल' भारत में 413.38 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 9वें दिन 'एनिमल' ने 'जवान' और 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है और दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' बहुत जल्द 500 के आंकड़े को छू लेगी.
'एनिमल' में विलेन बनकर छा गए बॉबी देओल
बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हु थी. इसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) खलनायक की भूमिका निभाकर छा गए हैं. हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने भी 'एनिमल' में अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह (Kabir Singh) फिल्म बनाई थी.