Animal Box Office Collection Worldwide Day 34: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. हालांकि, पहले की अपेक्षा फिल्म की हर दिन की कमाई घट गई है, लेकिन इस बीच रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचने की ओर तेजी से बढ़ रही है. अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई है.
900 करोड़ के करीब पहुंची 'एनिमल'
कमाल की बात है कि प्रभास की 'सालार' रिलीज होने के बाद भी 'एनिमल' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. वैसे फिल्म के कलेक्शन पर फर्क तो पड़ा है. रणबीर कपूर की फिल्म बहुत जल्द 900 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने दुनियाभर में अब तक 895.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़े पांच हफ्ते यानी 34 दिनों के हैं.
भारत में 500 करोड़ के पार हुई रणबीर की फिल्म
भारत में भी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' कलेक्शन कर ली है. अब तक इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 547.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अब देखना होगा कि रणबीर कपूर की फिल्म अगले आने वाले दिनों कितने करोड़ का बिजनेस कर पाती है. मालूम हो कि एनिमल रणबीर कपूर के करियर हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी किसी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर इतना बिजनेस नहीं किया था.
संदीप रेड्डी संग पहली बार किया काम
बताते चलें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) है जो इससे पहले 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) और 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने बताई 'मैरी क्रिसमस' करने की असल वजह, डायरेक्टर श्रीराम को लेकर कही ये बात