Animal Advance Booking Report: संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शनल और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) काफी सुर्खियों में है. फिल्म के दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं इस बीच ‘एनिमल’ के पहले दिन के शो को देखने के लिए लोगों के बीच होड़ मची हुई है और इसी के चलते फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ की अब तक प्री टिकट सेल में कितनी कमाई हो चुकी है.
‘एनिमल’ की हो रही धुंआधार एडवांस बुकिंग
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है. फिल्म मेकर्स ने इस वीकेंड पर 'एनिमल' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की थी और इसे प्री टिकट सेल में ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है और रिलीज से पहले ही 'एनिमल' मालामाल हो चुकी है. फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' के अभी तक सभी भाषाओं में 5 लाख 40 हजार 78 टिकट बिक चुके हैं.
- इसी के साथ रिलीज से पहले ही 'एनिमल' ने एडवांस टिकट बुकिंग से 13 करोड़ 95 लाख की कमाई कर ली है.
'एनिमल' बनेगी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
'एनिमल' की एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट बेहद ही शानदार है. 'एनिमल' की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कुछ सिनेमाघरों ने तो सुबह 7:30 बजे से ही शो शुरू करने का फैसला किया है. ट्रेड जगत के एक्सपर्ट 'एनिमल' को रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर होने का दावा कर रहे हैं. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती है?
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी है 'एनिमल'
‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शनल 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय समेत कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के म्यूजिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद एक्शन मोड में आई मुंबई पुलिस, Salman Khan की सुरक्षा के लिए अब उठाया ये कदम
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆