Animal Movie Review Live: 'एनिमल' को ऑडियंस का मिला शानदार रिस्पॉन्स, ओपनिंग डे पर कईं रिकॉर्ड तोड़ेगी रणबीर कपूर की फिल्म!
Animal Movie Review Release Live: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Animal Movie Release Live: रणबीर कपूर की 'एनिमल' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. फाइनली ये फिल्म आज सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' के साथ क्लैश करना पड़ा है. बावजूद इसके एनिमल का बज सातवें आसमान हैं. ऐसे में रिलीज के पहले ही दिन इसे देखने के लिए सिनेमाघरोंं ऑडियंस की भारी भीड़ पहुंच चुकी है.
एडवांस बुकिंग में ही कर ली करोड़ों की कमाई
'एनिमल' के धांसू ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे देखने के लिए ऑडियंस बेताब हो रही थी. फिल्म की फर्स्ट डे लिए बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई है. दरअसल 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू हो गई थी और इस दौरान फिल्म के बंपर प्री टिकट सेल हुए हैं. कमाई की बात करें तो 'एनिमल' ने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की पूरी उम्मीद है.
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है 'एनिमल'
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग ट्रेंड को देखते हुए, एनिमल के दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर100 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 'एनिमल' को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 203 मिनट है. हालांकि, 'ए' सर्टिफिकेट और 3 घंटे से ज्यादा की ड्यूरेशन के बावजूद, एनिमल का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने किया है डायरेक्ट
बता दें ‘एनिमल’ का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय सहित कईं कालाकारों ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर यानी आज हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है.
एनिमल ने लूटा बॉक्स ऑफिस, जानें सैम बहादुर का हाल
फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पहले दिन 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. ओपनिंग डे कलेक्शन के हिसाब से ये एक बड़ा आंकड़ा होगा. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर पहले दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी.
'एनिमल' का बनेगा सीक्वल
अगर आपको भी ये फिल्म पसंद आई है या आप भी रणबीर कपूर के फैन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. एनिमल की कहानी बस यहीं खत्म नहीं हुई है. फिल्म के अंत में मेकर्स ने आगे की प्लॉनिंग का भी खुलासा कर दिया है. जी हां, रिलीज के साथ संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है.
Animal Advance Booking Report : एनिमल ने 'टाइगर 3' और 'गदर 2' का तोड़ा रिकॉर्ड
एनिमल की ओपनिंग डे के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पहले दिन में रणबीर कपूर की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 33.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म ने टाइगर 3 और गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि टाइगर 3 का ओपनिंग डे का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 22.48 करोड़ रुपये था. जबकि गदर 2 ने शुरुआती दिन के लिए अपने ग्रॉस एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 17.60 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब एनिमल केवल शाहरुख खान की फिल्मों - जवान और पठान से पीछे है.
Animal Movie review: एनिमल देखने की है प्लानिंग पहले जान लें कैसी है ये फिल्म
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का रिव्यू आ गया है. ये फिल्म मास एंटरटेनर है. देखने जाने से पहले जान लें कैसी है ये फिल्म
Sam Bahadur Movie Release Live: रिलीज होते ही आनलाइन लीक हुई विक्की कौशल की 'सैम बहादुर'
विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सबके बीच फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही सैम बहादुर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म कईं पायरेसी साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा पर फ्री में डाउनलोड के लिए अवेलेबल है. वहीं फिल्म के पायरेसी का शिकार होने के बाद इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है.
View this post on Instagram