Animal की शूटिंग के दौरान भी बेटी संग वीडियो कॉल पर रहते थे Ranbir Kapoor, राहा देती थी पापा को फ्लाइंग किस, Bobby Deol ने किया खुलासा
Animal Music Launch: एनिमल म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान बॉबी देओल ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अपनी बेटी राहा के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे.
![Animal की शूटिंग के दौरान भी बेटी संग वीडियो कॉल पर रहते थे Ranbir Kapoor, राहा देती थी पापा को फ्लाइंग किस, Bobby Deol ने किया खुलासा Animal Music Launch Event Bobby Deol Revealed Ranbir Kapoor used to be on video call with daughter Raha even during the shooting of Animal Animal की शूटिंग के दौरान भी बेटी संग वीडियो कॉल पर रहते थे Ranbir Kapoor, राहा देती थी पापा को फ्लाइंग किस, Bobby Deol ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/53b57d37af803d3efee9aa88f9b42ce91700893529883209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Music Launch Event: हाल ही में दिल्ली में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं ट्रेलर जारी किए जाने के बाद बीते दिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल मुंबई में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. दोनों स्टार्स के साथ इस दौरान फिल्म मेकर भूषण कुमार और उनके म्यूजिशियंस की टीम भी इवेंट में नजर आई. वहीं फिल्म का म्यूजिक जारी करने से पहले, रणबीर और बॉबी ने खूब मस्ती भी की. इसी दौरान बॉबी ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर हमेशा अपनी बेटी राहा के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे.
एनिमल की शूटिंग के दौरान राहा संग वीडियो कॉल पर रहते थे रणबीर
इवेंट के दौरान बॉबी ने खुलासा किया कि, “ “मैंने उन्हें हर समय उसका फेसटाइमिंग करते हुए देखा है. मैं उनसे कभी नहीं मिला, लेकिन जब हम दिल्ली (जहां एनिमल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था) से वापस आ रहे थे, तब भी वह (कॉल पर) वहां थे। उनकी बेटी बहुत प्यारी है. वह बड़ी हो गई है.''
जब होस्ट ने रणबीर से पूछा कि उन्होंने फेसटाइम पर राहा को क्या बताया, तो उन्होंने कहा, "वह जवाब दे रही है, वह आंखें बंद कर रही है, वह फ्लाइंग किस देती है, इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है..बच्चे होना सबसे खुशी की बात है."
View this post on Instagram
रणबीर ने बेटी ‘राहा’ ने नाम का टैटू भी बनवाया है
इस बीच, अपनी फिल्म एनिमल को प्रमोट करने के लिए तेलुगु स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के शो में पहुंचे रणबीर ने खुलासा किया था कि उन्होंने कॉलरबोन पर अपनी बेटी 'राहा' के नाम का टैटू बनवाया है. बता दें कि रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी की और जून 2022 को कपल ने अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. पिछले साल 6 नवंबर को, रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी राहा का वेलकम किया था. हाल ही में इस जोड़े ने अपनी नन्ही प्रिसेस का पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.
इवेंट में रणबीर-बॉबी ने एक दूसरे के गानों पर डांस किया
बता दें कि इवेंट के दौरान रणबीर और बॉबी ने एक-दूसरे के गाने स्टेप्स भी मैच किए. जहां बॉबी ने रणबीर की 2013 की हिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने बदतमीज दिल पर डांस किया तो वहीं रणबीर कपूर ने बॉबी की फिल्म ‘गुप्त’ के ‘दुनिया हसीनों का मेला’ और ‘बरसात’ के ‘तेरी अदाओं पे मरता हूं’ को रिक्रिएक्ट किया.
वहीं एनिमल की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ती डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)