Animal Park को लेकर रणबीर कपूर के को-एक्टर ने दिया अपडेट, रिलीज को लेकर कहा ये
Animal Park Release Update: सौरभ सचदेवा फिल्म एनिमल में नजर आए थे. उन्होंने अब फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट दिया है. एनिमल में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं.
Animal Park Release Update: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. एनिमल की सक्सेस के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्टी की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. एक्टर सौरभ सचदेवा ने भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले किया था. वो दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एनिमल पार्क में अभी टाइम लग सकता है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सौरभ सचदेवा ने मेंशन किया कि रणबीर कपूर की एनिमल पार्क का प्रोडेक्शन लेट हो सकता है. एक्टर अभी रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने कहा कि अभी प्रोडेक्शन और डायरेक्टर संग इस मामले में बातचीत नहीं हुई है. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा है कि अभी तो टाइम है, मैं दूसरी फिल्म बना रहा हूं (प्रभास की स्पिरिट) और रणबीर रामायण कर रहे हैं तो उसमें बहुत टाइम लगेगा.
View this post on Instagram
सौरभ ने कहा कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं है, ये 2026 में भी हो सकती है या फिर 2027 में भी. सौरभ ने ये भी बताया कि उन्हें अभी तक स्टोरी नहीं पता है कि ये लिखी गई है या फिर अभी रफ स्ट्रक्चर में है.
बता दें कि एनिमल में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में थीं. वहीं बॉबी देओल विलेन के रोल में थे. बॉबी का फिल्म में कैमियो रोल था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी इंप्रेस किया. वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी फिल्म में अपने छोटे से रोल से छा गई थीं. तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग मिला था.
सौरभ सचदेवा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जाने जान, हड्डी और हाउसफुल 4 में देखा गया था. अब वो Bad Cop में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Alka Yagnik को सुनाई देना बंद हुआ, सिंगर ने हेडफोन और लाउड म्यूजिक को लेकर दी वॉर्निंग