Animal Pre Release Event: रणबीर कपूर  और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए है. हाल ही में एनिमल की पूरी स्टार कास्ट फिल्म को प्रमोट करने के लिए  हैदराबाद पहुंची, जहां फैंस ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. 


Animal के इवेंट में क्या बोल गए मंत्री MallaReddy
जी हां, फिल्म रिलीज से पहलेहैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गआ, जहां साउथ के बड़े-बड़े कलाकार भी शामिल हुए थे. वहीं इस इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए मंत्री मल्ला रेड्डी को भी आमंत्रित किया गया था. वहीं जब वह स्टेड पर आए तो, उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर रणबीर कपूर ने अपना सिर पकड़ लिया. 



रणबीर ने पकड़ लिया माथा
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह कह रहे हैं कि 'रणबीर जी मैं आपको एक बात बोलना चाहत हूं कि अगले 5 साल में हॉलीवुड-बॉलीवुड पर तेलुगु लोग राज करेंगे. आप भी 1 साल के बाद हैदराबाद शिफ्ट हो जाना. बॉम्बे अब पुराना हो गया है, पूरे हिंदुस्तान में अब बस एक ही शहर है और वह हैदराबाद है.


इतना ही नहीं, उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'हमारे यहां तेलुगू वाले लोग बहुत स्मार्ट हैं. एस एस राजामौली, दिल राजू, संदीप वांगा रेड्डी जैसे लोग स्मार्ट लोग हमारे यहां हैरदराबाद में हैं. देखना एक दिन हैदराबाद पूरे भारत पर राज करेगा.' वहीं मंत्री की बातेें सुनकर रणबीर कपूर पहले तो जोर जोर से हंसने लगे, फिर बाद में उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. 


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: पहले दिन कितना कमाएगी सैम बहादुर? उरी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विक्की कौशल!


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆