Animal Record: रणबीर कपूर स्टारर एनिमल आज, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, यह फिल्म कथित तौर पर दुनिया भर में गदर मचा रही है. यहां तक कि इस फिल्म ने रिलीज होते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है.
रिलीज होते ही ‘एनिमल’ ने बनाया ये रिकॉर्ड
शुक्रवार को, एनिमल के आधिकारिक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल ने साझा किया कि फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ, यह उपलब्धि हासिल करने वाली उत्तरी अमेरिका में संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म पहली हिंदी फिल्म बन गई है. एनिमल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है, “इतिहास बन गया!! #एनिमल ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, इसका प्रीमियर शाम 5:30 बजे पीएसटी पर होगा! यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म! टूटेंगे कई और रिकॉर्ड! '
एनिमल ने 'टाइगर 3' को चटाई धूल
वहीं 'एनिमल' की भारत में ओपनिंग की बात करें तो ये फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ 'एनिमल' की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' भारत में पहले दिन 60 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद है. इन आंकड़ों के साथ रणबीर कपूर की फिल्म ने सलमान खान की टाइगर 3 को धूल चटा दी है.
बता दें कि 'एनिमल' को कबीर फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मल्टीस्टारर है. रणबीर कपूर के अलावा 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर सहित कईं स्टार ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म आज हिंदी, तमिल, तुलुगु, मलयालम और कन्नड भाषा में रिलीज हुई है.