Animal Vs Gadar 2: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. हाल ही में इस मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ 'एनिमल' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. लोग फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग भी फिल्म की रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू कर दी है.
'एनिमल' की धुंआधार प्री सेल टिकट बुकिंग हो रही है.. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी. हालांकि ये सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं ब्रेक कर पाएगी. चलिए यहां जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है?
सनी की 'गदर 2' का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ पाएगी रणबीर की 'एनिमल'?
रणबीर कपूर की 'एनिमल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं . फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए अब तक 3 लाख के करीब टिकट बिक चुके हैं और इसने अब तक 6. 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर रही है.ऐसे में 'एनिमल' के पहले दिन 50 करोड़ तक की बंपर ओपनिंग के कयास लगाए जा रहे हैं. बावजूद इसके ये सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक सकती है. इसकी ये वजहें हैं
- बता दें कि 'एनिमल' में काफी वॉयलेंस है ऐसे में फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है
- यानी 'एनिमल' को एडल्ट रेटिंग दी गई है. इसके मुताबिक फिल्म को 18 साल से ऊपर के लोग ही देख पाएंगे. इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ने की संभावना है.
- 'गदर 2' को सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड ने ने 'यूए' सर्टिफिकेट दिया था.
- वहीं 'एनिमल' का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट है.
- जबकि 'गदर 2' का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट था.
'वर्ड ऑफ माउथ' 'एनिमल' के लिए फायदेमंद हो सकता है
ऐसे में सेंसर बोर्ड द्वारा एनिमल को मिले 'ए' सर्टिफिकेट और लंबे रन टाइम की वजह से ये 'गदर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने में पीछे रह सकती है. हालांकि अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहता है तो ये 400 करोड़ की कमाई के साथ टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में जगह बना सकती है. बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की 'गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 525. 45 करोड़ रुपये है.
बता दें कि 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और सुरेश ओबेरॉय समेत कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिे पूरी तरह तैयार है.