Animal Ticket Price: ‘एनिमल’ की टिकट हो गई बेहद सस्ती, अब महज इतने रुपए में देख सकते हैं रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कैसे और कहां करें बुक
Animal: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की टिकट पर शानदार ऑफर निकाला है. दरअसल फिल्म की टिकट की कीमत घटा दी गई है.
![Animal Ticket Price: ‘एनिमल’ की टिकट हो गई बेहद सस्ती, अब महज इतने रुपए में देख सकते हैं रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कैसे और कहां करें बुक Animal Ranbir Kapoor Film makers announce Ticket Offer Price only rs 100 watch film in theaters know more details Animal Ticket Price: ‘एनिमल’ की टिकट हो गई बेहद सस्ती, अब महज इतने रुपए में देख सकते हैं रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कैसे और कहां करें बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/168d4c017ee718671b6120fc6b0b4fa91704779711955209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Ticket Price: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में खूब तहलका मचाया है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को दर्शको से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और रिलीज के एक महीने बाद भी इसका क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन बाद भी जमी हुई है और अच्छा खासा कलेक्शन भी कर रही है. वहीं अब मेकर्स फैंस के लिए फिल्म की टिकट प्राइस पर स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं. दरअसल ‘एनिमल’ की टिकट बेहद सस्ती कर दी गई है. चलिए जानते हैं रणबीर कपूर की इस फिल्म को कितने रुपये की टिकट पर सिनेमाघरों में देखा जा सकता है.
‘एनिमल’ की टिकट कितनी हुई सस्ती?
‘एनिमल’ को मिली ग्रैंड सक्सेस पर मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट भी फूली नहीं समा रही है. वहीं बीते शनिवार को मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी जिसमें पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई थी. इस बीच अब मेकर्स ने ‘एनिमल’ के टिकट पर शानदार ऑफर अनाउंस किय़ा है. दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म के 300 रुपये के टिकट की प्राइस को घटाकर 100 रुपये कर दिया है. यानी महज 100 रुपये में अब आप रणबीर कपूर की इस शानदार फिल्म का लुत्फ थिएटर में उठा सकते हैं.
कैसे मिलेगी 100 रुपये में ‘एनिमल’ की टिकट
‘एनिमल’ की टिकट 100 रुपये में कैसे मिलेगी इसकी जानकारी मेकर्स ने एक्स अकाउंट पर शेयर की है. ‘एनिमल’ का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “ अपनी फेवरेट ब्लॉकबस्टर अब सिर्फ 100 रुपये में देखें. टिकट बुक कराने के लिए लिंक भी दिया गया है. https://linktr.ee/animal_booktickets…
Watch your favourite blockbuster, now just at Rs. 100🔥
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) January 8, 2024
Book your tickets 🎟️- https://t.co/kAvgndK34I#Animal #AnimalInCinemasNow #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23… pic.twitter.com/o35AXTkOsv
'एनिमल' ने कितनी कर ली है कमाई?
रणबीर कपूर की 'एनिमल' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं और घरेलू बाजार में 'एनिमल' ने 550.87 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)