Animal OTT: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की OTT रिलीज से फैंस हुए निराश, अपने इस वादे से मुकरे मेकर्स
Animal:संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म 'एनिमल'ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.हालांकि मेकर्स ने फिल्म को बिना कट के रिलीज किए जाने के अपने वादे को पूरा नहीं किया है.
Animal On OTT: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इसी के साथ जो लोग ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, वे अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर ओटीटी पर रिलीज हुई और अब ये हर तरफ ट्रेंड कर रही है.
लोग रणबीर कपूर की शानदार परफॉर्मेंस, संदीप रेड्डी वांगा के स्टोरी टेलिंग स्टाइल, म्यूजिक और फिल्म के अमेजिंग बीजीएम के दीवाने हो रहे हैं. इन सबके बीच कई लोगों को उम्मीद थी कि ‘एनिमल’ एक्स्टेंडेड कट के साथ ओटीटी पर रिलीज होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है जिससे लोग निराश हैं.
एनिमल की ओटीटी रिलीज नहीं हुई एक्सटेंडेड कट के साथ रिलीज
दरअसल संदीप रेड्डी वांगा के हवाले से पहले कहा गया था कि फिल्म की ओटीटी रिलीज में तीन मिनट और एड किए जाएंगें. यानी एनिमल के ओटीटी पर बिना सेंसर्ड के रिलीज किये जाने का वादा किया गया था. हालांकि नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म थिएटर वाली ही रिलीज हुई है. यानी मेकर्स अपने वादे से मुकर गए हैं और फिल्म की ओटीटी रिलीज में तीन से चार मिनट एड नहीं किए गए हैं. ओटीटी पर रिलीज हुई एनिमल की ड्यूरेशन भी 3 घंटे 23 मिनट और 29 सेकंड की ही है.
‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज से निराश हुए फैंस
‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज में तीन मिनट और एड किए जाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे हालांकि जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फैंस को निराशा ही हाथ लगी है. ऐसे में फैंस अब सोशल मीडिया पर भी ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज पर निराशा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर फिर से एनिमल ख़त्म की लेकिन कोई एक्सटेंडेड सीन नहीं डाला गया है.” एक और ने लिखा, “ एनिमल का कोई एक्सटेंडेड वर्जन नहीं है, यह केवल थिएट्रिकल वर्जन है..” एक अन्य ने लिखा, “ वास्तव में निराश संदीप रेड्डी वांगा, प्लीज हटाए गए सीन्स भी रिलीज करें.”
Really disappointed with @imvangasandeep for not releasing #Extended Version of #AnimalOnNetflix @NetflixIndia @netflix @TSeries @AnimalTheFilm
— Yousuf (@yousufiana) January 26, 2024
Really Disappointed 😞 #SandeepReddyVanga
Please Release the Deleted Scenes on @YouTube @YouTubeIndia
No extended version of Animal its just the theatrical version only..#animalonnetflix #Animal #RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/b5F7ckthfD
— Mr. HiPER (@MrHiiPER) January 26, 2024
Just finished animal again on Netflix
— Harsh Jain (@___iamhj___) January 26, 2024
Bkl ne koi extended scene nahi daala 😭😭#AnimalOnNetflix
Where is the extended version? #AnimalOnNetflix
— Siddharth Mishra (@sidmish17) January 26, 2024
‘एनिमल’ ने कितनी की कमाई?
‘एनिमल’ ने साल 2023 में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. बाप-बेटे के टॉक्सिक रिश्ते पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसी के साथ इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 900 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया था.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में हुई Vijay sethupathi की एंट्री? इस किरदार में आयेंगे नजर