जानिए कौन हैं सलोनी बत्रा? फिल्म 'एनिमल' में Ranbir Kapoor की बहन के किरदार में आएंगी नजर
Animal: सोलोनी बत्रा ने संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बहन का किरदार निभाया है. चलिए जानते हैं सलोनी कौन हैं और उन्होंने अब तक कितनी फिल्मों में काम किया है.
![जानिए कौन हैं सलोनी बत्रा? फिल्म 'एनिमल' में Ranbir Kapoor की बहन के किरदार में आएंगी नजर Animal Ranbir Kapoor sister role played by Saloni Batra Know who is she her education family films career unknow facts जानिए कौन हैं सलोनी बत्रा? फिल्म 'एनिमल' में Ranbir Kapoor की बहन के किरदार में आएंगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/515e36caf9b80025ffcdfb06192ce3d51700895783669209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal: संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन और रणबीर कपूर स्टारर एक्शन क्राइम थिलर फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, सुरेश ओबेरॉय और सलोनी बत्रा समेत कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. एनिमल की ज्यादातर स्टारकास्ट काफी फेमस है लेकिन फिल्म में रणबीर की बहन रीत का किरदार निभाने वाली सलोनी के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. चलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बहन बनीं सलोनी बत्रा कौन हैं और वे कैसे इस फिल्म के लिए कास्ट की गईं?
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बहन बनीं सलोनी बत्रा कौन हैं?
‘एनिमल’ में सलोनी का किरदार बेहद दिलचस्प है हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक भी मिली थी जिसके बाद उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि सलोनी बत्रा पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और उनके नाम कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से साबित किया है कि वे काफी टैलेंटेज हैं लेकिन उन्हें अब तक उनके काम के मुताबिक पहचान नहीं मिली है. हालांकि एनिमल जैसी बड़ी फिल्म में काम करने के बाद उम्मीद है कि सलोनी को भी पहचान मिलेगी.
View this post on Instagram
सलोनी बत्रा एजुकेशन एंड क्वालिफिकेशन
सलोनी बत्रा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई, तमिलनाडु से की है.उन्होंने डिजाइनर मालिनी अग्रवाल के साथ मलागा में लीड स्टाइलिस्ट के रूप में भी काम किया. सलोनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में द अननेम्ड क्राइम नाम की शॉर्ट फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और सिटकॉम लाइफ सही है के तीन एपिसोड में दिखाई दीं. उन्होंने लव एट फर्स्ट साइट नाम की शॉर्ट फिल्म भी की थी.
View this post on Instagram
सलोनी बत्रा एक्टिंग करियर
सलोनी ने 2018 में इवान अयेर की ड्रामा फिल्म सोनी के साथ अपनी फीचर फिल्म करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने कल्पना नाम की एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. सोनी का प्रीमियर 75वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में किया गया था और उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हुई थी. उसके बाद, सलोनी ने व्हाइट मैटर्स नाम की एक सीरीज की किया और उसके बाद रस्किन बॉन्ड की परछायी: घोस्ट स्टोरीज़ में एक एपिसोड में काम किया था. 2020 में, सलोनी ने बेजॉय नांबियार की क्राइम थ्रिलर तैश में में अपनी दमदार एक्टिंग से इंप्रेस किया फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सर्भ, हर्षवर्द्धन राणे, कृति खरबंदा और संजीदा शेख भी थे.
‘एनिमल’ कब होगी रिलीज
वहीं ‘एनिमल’ की बात करें तो फिल्म को लेकर काफी बज है. हाल ही में इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर लोगों को रौंगटे खड़े हो गए हैं. रणबीर कपूर से लेकर अनिल और बॉबी ने अपनी परफॉर्मेंस की झलक भर से लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया है ऐसे में अब हर कोई ‘एनिमल’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर को दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss 17' में बंद Aishwarya Sharma... बाहर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने खोल दिए बड़े राज, बोले- 'मेरे पास सारे सबूत हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)