Animal Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल पिछले लंबे समय से रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कई बार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है. वहीं एनिमल का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आज मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ टीजर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.


'एनिमल' की रिलीज डेट आई सामने


मेकर्स ने आज नए पोस्टर के साथ एनिमल के टीजर डेट की घोषणा की है. रणबीर कपूर की इस फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज होगा.


संदी रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह 5 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के अलावा तेल्गू, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज होगी. आपको बता दें की इस फिल्म में रणबीर अपने अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाई देने वाले हैं।



फिल्म में रणबूर का होगा खूंखार लुक
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे शानदार एक्टर्स अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. वहीं कुछ दिन पहले मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए फिल्म का प्री-टीजर रिलीज किया था. 



इस प्री-टीजर वीडियो में रणबीर एक खूंखार अवतार देखने को मिला था. उनका यह डरावाना लुक फैंस को बेहद पसंद आया. वीडियो में रणबीर एक-एक करके अपने दुश्मनों को कुल्हाड़ी से मारते हुए नजर आए थे. 


ये फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर को रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी. 


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की 6 साल की बेटी ने बनाई गणपति बप्पा की मूर्ति, अपने टैलेंट से जीता फैंस का दिल