Amimal Movie Review: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' आज 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने के बाद रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल के किरदार को लेकर भी खूब बज बना हुआ था. उनके किरदार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. किसी ने कहा कि वह फिल्म में एक 'गूंगे' का किरदार निभा रहे हैं तो किसी ने उन्हें 'नरभक्षी' भी कहा. वहीं अब बॉबी देओल के किरदार से पर्दा उठ गया है. तो आइए जानते हैं संदीप रेड्डी वांगा की इस वायलेंट फिल्म में बॉबी देओल का काम कैसा रहा...
Animal में दमदार एक्टिंग से छाए बॉबी देओल
फिल्म में बॉबी देओल एक विलेन के किरदार में हैं, जो रणबीर कपूर का सौतेला भाई है और गूंगा है, नाम अबरार है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में तो उनकी झलक भी नहीं मिलती है.
सेकेंड हाफ में बॉबी देओल की एंट्री होती है, जहां वह अपनी तीसरी शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बाद शादी वाले घर में खून खराबा देखने को मिलता है.
क्लाइमेक्स में बॉबी और रणबीर कपूर का एक्शन सीक्वेंस देखने का है. खून से लथपथ दोनों बॉबी और रणबीर जिस तरह से शर्टलेस होकर फिल्म में एक दूसरे के साथ मार धाड़ कर रहे हैं, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
लेकिन फिल्म देखकर बॉबी देओल के लिए बहुत अफसोस होता है. वो अपनी भूमिका में बहुत ही दमदार दिखे हैं लेकिन उन्हें स्क्रीन स्पेस बहुत ही कम मिला है.
फिल्म देखते हुए कई बार ऐसा लगता है कि बॉबी के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया है. उन्हें कुछ और टाइम तक स्क्रीन पर देखना सही होता.
जिस तरह से उनके किरदर को लेकर मेकर्स ने हाइप क्रिएट किया था, उस हिसाब से फिल्म में उनका सीन ना के बराबर है. सरल भाषा में कहा जाए तो 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म में गिन के 10 मिनट बॉबी देओल को मिले हैं.
आपको बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं.