Animal Review: रिलीज़ होते ही रणबीर कपूर की फिल्म को झटका, लीक हुए फिल्म के क्लाइमेक्स सीन...देखें वीडियो
Animal Movie Leaked: रणबीर कपूर औऱ बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' आज यानि 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म के कुछ दमदार सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है.
Animal Movie Scene Viral On Social Media: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में पहली बार इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय एक खूंखार शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आया है. यही वजह है कि फिल्म इस वक्त सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. वहीं फिल्म देखने पहुंचे कुछ लोगों ने इसके दमदार सीन्स की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं.
इंटरनेट पर लीक हुए ‘एनिमल’ के सीन्स
रणबीर कपूर के ये सीन्स सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही, #AnimalMovie ट्रैंड करने लगा. यूजर्स इन एक्शन से भरपूर सीन्स को देखकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. वायरल हो रहे फिल्म के इन सीन्स में रणबीर कपूर का बाइक पर बैठे लंबे बालों में धांसू लुक नजर आया है. जिसपर फैंस तालियां बजाकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे.
Show time #Animal 🔥🔥🔥#RanbirKapoor𓃵 ⛔#AnimalReview #AnimalTheFilm #AnimalMovie #AnimalOn1stDec #AnimalPremieres #AnimalAdvanceBooking pic.twitter.com/57pU5LEudU
— #Animal (@manasa_actor) December 1, 2023
धांसू लुक में नजर आए रणबीर कपूर
वहीं दूसरे सीन में रणबीर कपूर स्कूल में गन लिए हुए दिखाई दिए. इस सीन पर खूब थिएटर्स में खूब शोर मचता हुआ सुनाई दिया. इन वीडियो को देखकर ये तो साफ कहा जा सकता है कि रणबीर के करियर के लिए ये फिल्म काफी अच्छी साबित होने वाली है. बता दें फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म का टाइम 3 घंटे 21 मिनट रखा गया है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
#AnimalMovie 💥 pic.twitter.com/q7j1fUhX5L
— SunilChittiBabu (@Sunilchittibabu) December 1, 2023
#RanbirKapoor𓃵
— #Animal (@manasa_actor) December 1, 2023
Walk + BGM = Goosebumps
1k likes + 1k retweets possible?#Animal #AnimalReview #AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec #AnimalAdvanceBooking #animalmovie pic.twitter.com/2Q4oBVwNjP
बता दें कि ‘एनिमल’ में सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि बॉबी देओल के किरदार की भी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म में दोनों का फाइट सीन भी फैंस को खूब भा रहा है. इसके अलावा अनिल कपूर और रश्मिका भी फिल्म में अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Animal में दमदार एक्टिंग से छाए बॉबी देओल, लेकिन मेकर्स ने किया ये बड़ा धोखा!