Animal Celebs Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' फाइनली 1 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के साथ ही बी टाउन सेलेब्स में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मुंबई में एनिमल की स्क्रीनिंग हुई जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे. रणबीर की फिल्म देखने को बाद अब सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म में रणबीर के आलावा बॉबी देओल की एक्टिंग ने सभी को हिला कर रख दिया है.
सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने बॉबी के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा- "तुमने दुनिया को हिला डाला'
इसके अलावा सनी देओल के बेटे यानी बॉबी देओल के भजीते करण देओल ने भी अपने चाचा की जमकर तारीफ की है. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉबी की फोटो पोस्ट कर लिखा- "आपने बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दी बॉबी चाचा...आपने पूरे शो को लूट लिया. आई लव यू"
इसके अलावा रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दिया. आलिया की एक वीडियो सामने आई, जिसमें वो स्क्रीनिंग के बाद बाहर जाती हुईं स्पॉट थीं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा था कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. इसके जवाब में आलिया ने कहा-'खतरनाक'
वहीं, सुनील शेट्टी ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. उन्होंने दोनों एक्टर्स को फिल्म के लिए 'ऑल द बेस्ट' भी कहा था.