Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में बॉडीगार्ड ने फैंस को किया पुश, तो बॉबी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट
Animal Success Party: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को फैंस ने भर-भर कर प्यार दिया. शनिवार को फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए.
![Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में बॉडीगार्ड ने फैंस को किया पुश, तो बॉबी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट Animal success party Bobby Deol bodyguards push his fans actor ask him calm down Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में बॉडीगार्ड ने फैंस को किया पुश, तो बॉबी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/143c9feb2696be257c8be2a05e8625ce1704611354942587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Success Party: एक्टर बॉबी देओल को फिल्म 'एनिमल' से खूब प्यार मिला. वो इस फिल्म में अबरार के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में बॉबी का रोल भले ही कम समय के लिए था, लेकिन अपनी एक्टिंग से बॉबी देओल छाए गए. फिल्म में बॉबी का एंट्री सीन सोशल मीडिया पर वायरल है. बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है. फैंस उनसे मिलने के लिए बैचन रहते हैं.
एनिमल की सक्सेस पार्टी में छाए बॉबी
अब शनिवार को फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई. इस पार्टी में आलिया भट्ट से लेकर कई स्टार्स नजर आए. बॉबी देओल भी पार्टी में पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉबी देओल के फैंस उनसे मिलने की कोशिश करते दिखे.
बॉबी देओल के बॉडीगार्ड ने फैंस को दिया धक्का
इस दौरान बॉबी देओल के बॉडीगार्ड फैंस को पुश करते दिखे. ये देखकर बॉबी ने बॉडीगार्ड को रोका और कहा कि आराम से, धक्का मत मारे. इसके बाद बॉबी को एक क्यूट सी फैन के साथ पोज भी करते हुए देखा गया. फैंस को बॉबी का ये स्वीट जैस्चर काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए. फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही. सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर पत्नी आलिया के साथ नजर आए. दोनों साथ में काफी खुश दिखे. आलिया के पिता महेश भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर भी पार्टी का हिस्सा बने.
पार्टी में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी का लुक भी छाया रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)