Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में Ranbir- Alia ने लूटी महफिल, बॉलीवुड के ये स्टार्स भी आए नजर, देखें तस्वीरें
Animal Success Party: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस बीच फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई है, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की है.
![Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में Ranbir- Alia ने लूटी महफिल, बॉलीवुड के ये स्टार्स भी आए नजर, देखें तस्वीरें Animal Success Party Ranbir Kapoor Alia Bhatt Neetu kapoor more celebs spotted check photos Animal Success Party: एनिमल की सक्सेस पार्टी में Ranbir- Alia ने लूटी महफिल, बॉलीवुड के ये स्टार्स भी आए नजर, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/3aa152dfce1a10c557d8ccfacb1890bb1704560501811895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Success Party: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से खूब पसंद किया गया. इस बीच फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई. इस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आए. इसके साथ ही बॉलीबुड के तमाम सेलेब्स ने भी शिरकत की. इसकी तमाम तस्वीरें सामने आईं है.
इस पार्टी में रणबीर कपूर काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ग्रे पैंट सूट और ब्लैक कोर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, रणबीर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी काफी स्टाइलिश लगीं. एक्ट्रेस रॉयल ब्लू डीप नेक ड्रेस में काफी हॉट और स्टाइलिश लगीं.
रणबीर और आलिया ने एक साथ भी पैपराजी को जमकर पोज दिए. दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे.
इसके अलावा सक्सेस पार्टी में एनिमल एक्टर अनिल कपूर ने भी काफी धासूं एंट्री की. इस दौरान एक्टर ब्लैक ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लगे. अनिल ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
फराह खान प्रेम चोपड़ा, नीतू कपूर, महेश भट्ट जैसे कई दिग्गज एक्टर ने शिरकत की.
फिल्म की बात करें तो, एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी. इसके अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे कलाकर नजर आए. फिल्म में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल निभाया था. बॉबी ने अपने इस किरदार से हर किसी को इंप्रेस किया. एक्टर की एक्टिंग की हर तरफ चर्चा भी हुई. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. अब तक रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 550 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके अलावा फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया और ये खूब वायरल भी हुए.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने बहन Isabel को यूं किया बर्थडे विश, Vicky Kaushal ने भी फोटो शेयर कर साली पर लुटाया प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)